Dinesh Phadnis health Latest Updates: ‘CID’ के इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स दिनेश फड़नीस (Dinesh Phadnis) के हार्ट अटैक की खबर ने टीवी इंडस्ट्री में खलबली मचा दी। बीते दिन टीवी एक्टर को लेकर खबर सामने आई कि वो अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें हार्ट अटैक आया है। मगर अब शो ‘सीआईडी’ में उनके को-एक्टर दयानंद शेट्टी ने खुलासा किया है कि ये जानकारी गलत है। उन्होंने बताया कि उन्हें दिल का दौरा नहीं पड़ा है बल्कि बात कुछ और है।

शुक्रवार की रात दिनेश फड़नीस को लेकर खबरें आई थीं कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है और उन्हें मुंबई के तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी ये भी सामने आई थी कि वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही थी। मगर, अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर टीवी के फ्रेडरिक्स की तबीयत क्यों बिगड़ी है। इसी बीच ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के साथ बातचीत में CID के दयानंद शेट्टी उर्फ दया ने बताया कि दिनेश फड़नीस अस्पताल में भर्ती हैं और वेंटिलेटर पर हैं। डॉक्टर फिलहाल जांच कर रहे हैं। लेकिन हार्ट अटैक वाली बातें गलत हैं। आपको बता दें कि दया और दिनेश असल जिंदगी में अच्छे दोस्त हैं।

टीवी से लेकर फिल्मों तक में काम कर चुके दिनेश

दिनेश फड़नीस 57 साल के हैं। उन्होंने सीआईडी में सबसे फनी और दमदार रोल फ्रेडरिक्स का रोल प्ले किया था। ये शो टीवी पर साल 1998 से 2018 तक चला। शो हिट रहा और इसके सभी किरदार भी काफी फेमस हुए। इसी में एक रोल दिनेश का भी रहा। उन्होंने टीवी से लेकर फिल्मों तक में काम किया है। उन्होंने आमिर खान की ‘सरफरोश’ से लेकर ऋतिक रोशन की ‘सुपर 30’ में काम किया है। फिलहाल, एक्टर के सभी फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।