बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया को कौन नहीं जानता। एक्ट्रेस अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती है। दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने हमेशा अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है। डिंपल कपाड़िया आज अपना 66वां जन्मदिन मना रही हैं। 8 जून 1957 को मुंबई में जन्मी डिंपल बचपन से ही अभिनेत्री बनना चाहती थीं।
16 साल की उम्र में डिंपल कपाड़िया ने फिल्म निर्माता राज कपूर की ‘बॉबी’ (1973) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उसी साल डिंपल ने खुद से 15 साल बड़े राजेश खन्ना से शादी कर ली और फिल्मों से दूर हो गईं। आज डिंपल कपाड़िया के जन्मदिन के मौके पर हम आपको एक्ट्रेस की लव स्टोरी और शादी के बारे में बताने जा रहे हैं।
कहां हुई थी पहली मुलाकात
यह बात बहुत कम ही लोग जानते हैं कि राजेश खन्ना से डिंपल कपाड़िया की पहली मुलाकात उनके फिल्मों में आने से पहले हुई थी। दरअसल, दोनों की मुलाकात अहमदाबाद के नवरंगपुरा स्पोर्ट्स क्लब में हुई थी। 70 के दशक में राजेश खन्ना नवरंगपुरा स्पोर्ट्स क्लब में बतौर चीफ गेस्ट गए थे। वहां राजेश खन्ना को डिंपल बहुत पसंद आ गई थीं और दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी। डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना ने 1973 में शादी की। उस वक्त राजेश खन्ना डिंपल से 15 साल बड़े थे।
शादी के बाद डिंपल 11 साल तक बड़े पर्दे से दूर रहीं। उसी बीच ट्विंकल और रिंकी का जन्म हुआ। डिंपल फिल्मों में काम करना चाहती थीं, लेकिन काका इसके खिलाफ थे। इसका नतीजा यह हुआ कि दोनों के रिश्ते खराब होने शुरू हो गए, और राजेश खन्ना के टीना मुनीम के साथ रिश्ते के किस्से सामने आने लगे।
इस वजह से टूटा रिश्ता
राजेश खन्ना की बायोग्राफी Rajesh Khanna : The Untold Story Of India’s First Superstar’ के मुतबिक राजेश खन्ना की टीना मुनीम के साथ नजदीकियों की वजह से राजेश और डिंपल कपाड़िया के रिश्ते में दरार आने लगी थी। दरअसल राजेश खन्ना और टीना मुनीम साथ में एक फिल्म में काम कर रहे थे। इस फिल्म की शूटिंग मॉरिशस में हो रही थी। शूटिंग के लिए डिंपल कपाड़िया भी राजेश खन्ना के साथ गई थीं। मॉरिशस में दोनों की नजदीकियां देखकर डिंपल कपाड़िया से वहां रहा नहीं गया और वह वापस भारत आ गई थीं। भारत वापस आकर वह अपने पापा के पास चली गई थीं। इसके बाद वह राजेश खन्ना के पास दोबारा नहीं लौंटी। शादी के 11 साल बाद दोनों अलग हो गए थे।
नहीं दिया तलाक
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया अलग हो गए थे लेकिन दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया। 1990 में राजेश खन्ना ने ITMB को एक इंटरव्यू दिया था। इस शो में जब एक्टर से पूछा गया कि, क्या आप डिंपल के साथ वापस आएंगे, तो राजेश खन्ना ने कहा था कि ‘वापस मतलब क्या..पहले कहां थे। हम अलग रहते हैं लेकिन तलाक नहीं हुआ है। क्योंकि वो तलाक देती ही नहीं है और क्यों नहीं देती ये आप उनसे ही पूछना, क्योंकि इसका सही जवाब तो वो ही दे पाएगी। हां मैं ये कहूंगा कि ये दिलों की बात है।’ वहीं किताब के मुताबिक डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना तलाक चाहते थे लेकिन एक्ट्रेस ने उस समय शर्त रखी थी कि उनकी दोनों बेटियों की फाइनेंशियल सिक्योरिटी का ध्यान रखा जाए। राजेश खन्ना डिंपल की इस मांग को टाल रहे थे। इसी वजह से डिंपल ने तलाक के कागजों पर साइन करने से मना कर दिया था।