बॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ी शाहरुख खान और काजोल एक लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। इनकी फिल्म ‘दिलवाले’ का लोग पूरे दिल से इंतजार कर रहे हैं। धनतेरस के शुभ अवसर पर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। शाहरुख और काजोल के अलावा फिल्म में वरुण धवन और कृति सैनन की भी मुख्य भूमिका हैं।
चेन्नई एक्सप्रेस, सिंघम, सिंघम रिटर्नस जैसी सुपरहिट देने वाले निर्देशक रोहित शेट्टी एक बार फिर बड़ा धमाका करने के लिए तैयार हैं। उनकी इस फिल्म में सालों बाद शाहरुख-काजोल की जोड़ी वापस आ रही है। दोनों एक साथ आखिरी बार साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘माई नेम इज खान’ में नजर आए थे। उसके बाद से ही फैंस की चाहत दोनों को एक साथ फिर पर्दे पर देखने की थी जो अब पूरी होने जा रही है।
PHOTOS: Dilwale के ट्रेलर रिलीज़ पर शाहरुख का बचाव करने क्यों उतरे काजोल और वरूण?
फिल्म का पहला ट्रेलर ही दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। शाहरुख और काजोल अपने एक लग ही रंग-रूप में नज़र आ रहे हैं जो उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है।
वीडियो में देखें शाहरुख-काजोल की ‘Dilwale’ का पहला ट्रेलर…
शाहरुख-काजोल के अलावा दर्शकों को वरुण धवन और कृति सैनन की भी हॉट केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। वहीं फिल्म के बाकी किरदार बमन ईरानी, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा और वरुण शर्मा जैसे कलाकार भी दर्शकों का मजा दोगुना करते दिखेंगे।
शाहरुख खान के फिल्म ‘दिलवाले’ का डायलॉग ‘दिल तो हर किसी के पास होता है, लेकिन सब दिलवाले नहीं होते’ इस समय लोगों की जुबान पर है।
VIDEO: ‘प्रेम दिलवाले से राज दिलवाले तक’: सलमान ने DDLJ तो शाहरुख ने PRDP के गाने पर थिरकाए कमर
शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी एक बार फिर से स्क्रीन पर धूम मचाने को तैयार है. ट्रेलर में उनके आइसलैंड में शूट किये हिस्से भी दिखाए गए हैं वहीँ वरुण और कृति सैनन की फ्रेश जोड़ी भी फिल्म में दिखाई देने वाली है।
फुल रोमांस और फैमिली ड्रामा से भरपुर यह फिल्म 18 दिसंबर 2015 को सिनेमा-घरो में रिलीज़ होगी।
Also Read…
शाहरुख-काजोल के ‘दिलवाले’ की Exclusive तस्वीर वायरल!
दिलवाले vs बाजीराव: प्रियंका चोपड़ा ने टकराव को लेकर यह कहा…