बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान और काजोल की अपकमिंग मूवी ‘दिलवाले’ का पहला सॉन्ग ‘गेरूआ’ रिलीज हो गया है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म के इस सॉन्ग को देखकर यही लगता है फिल्म का लुकेशन बेहद खूबसूरत है। सॉन्ग में शाहरुख और काजोल की केमेस्ट्री हूबहू 1995 में रिलीज हुई फिल्म दिल वाले दुल्हिया की याद दिलाते हैं तो बैकग्राउंड कभी खुशी कभी गम के सॉन्ग सूरज हुआ मध्यम की चांद ढलने लगा को याद दिलाता है।

इस खूबसूरत को आवाज दी है अर्जित सिंह और अंतरा मित्रा ने और लिखा है अमिताभ भट्टाचार्य ने। इस सॉन्ग की कोरियोग्राफी खान ने की है। सॉन्ग में काजोल की ड्रेस बेहद खूबसूरत है।

देखें वीडियो…

बीते दिन फिल्म के इस पहले सॉन्ग को मुंबई के मराठा मंदिर में शाहरूख औऱ काजोल ने पूरे स्टारकास्ट के साथ रिलीज किया। बुधवार को रिलीज हुए इस सॉन्ग को अब तक 6.6 लाख से ज्यादा लोग चुके हैं, बता दें कि मराठा मंदिर वही सिनेमाहॉल है जहां डीडीएलजे मूवी रिलीजिंग के टाइम से लेकर अब तक चलाई जा रही है। शाहरुख और काजोल की मोस्ट अवेटिड फिल्म दिलवाले 18 दिसंबर को रिलीज की जाएगी।