दिलजीत दोसांझ इस वक्त ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में घिरे हैं। उन्हें लेकर खबर आ रही थी कि इस फिल्म से जुड़े विवाद के कारण उन्हें ‘बॉर्डर 2’ से बाहर कर दिया गया है। मगर दिलजीत ने एक दमदार वीडियो शेयर फैंस को गुड न्यूज दी है। वो अब भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। खबर थी कि उनकी जगह ‘बॉर्डर 2’ में एमी व्रिक ले सकते हैं, लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं होने वाला है।

दिलजीत ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो आर्मी ऑफिसर वाली ड्रेस में नजर आ रहे हैं और वैनिटी वैन से उतर रहे हैं। बैकग्राउंड में Border फिल्म का ‘घर कब आओगे’ गाना चल रहा है। दिलजीत के साथ कई लोग नजर आ रहे हैं और उनके कपड़ों से लेकर मेकअप को सेट किया जा रहा है। दिलजीत शीशे में देखते हुए अपनी मूछों को ताव दे रहे हैं।

दिलजीत के फैंस उनका वीडियो देख फूले नहीं समा रहे हैं। जो लोग अब तक दिलजीत की आलोचना कर रहे थे, अब फैंस का कहना है कि अब करो बैन, दिलजीत इज बैक। वहीं तमाम लोगों ने सिंगर और एक्टर को उनकी आने वाली फिल्म के लिए बधाई दी है।

बता दें कि ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने के कारण फिल्म को लेकर बड़ा विवाद छिड़ा। जिसके बाद फिल्म को भारत में रिलीज नहीं होने दिया गया। सोशल मीडिया पर और राजनीतिक दलों ने दिलजीत दोसांझ की जमकर आलोचना की। इसी बीच खबर आई कि दिलजीत के हाथ से ‘बॉर्डर 2’ निकल चुकी है। कुछ दिन पहले, FWICE ने भी सनी देओल को एक पत्र लिखा था और ‘बॉर्डर 2’ की कास्टिंग पर दोबारा विचार करने का अनुरोध किया था।

तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि मेकर्स और फिल्म के एक्टर्स ने दिलजीत को फिल्म से हटाने का फैसला लिया था। हालांकि कोई आधिकारिक बयान इसपर नहीं आया था। बताया जा रहा था कि जिन सीन में दिलजीत दोसांझ थे उन्हें अब दूसरे एक्टर के साथ दोबारा शूट किया जाएगा। मगर NDTV की रिपोर्ट में बताया गया था कि प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने पुष्टि की है कि दिलजीत अभी भी फिल्म का हिस्सा हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…