‘ये होटल वाले गेम कर गए…’ बिना टिकट लिए बालकनी से दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट देख रहे थे फैंस, सिंगर की नजर पड़ी तो शो रोककर कहा…

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों ‘दिल-लुमिनाटी’ टूर पर हैं और इसके तहत देश के अलग-अलग हिस्सों में परफॉर्म कर रहे हैं। हाल ही में सिंगर ने गुजरात के अहमदाबाद में परफॉर्म किया और उनका शो देखने के लिए लोगों ने महंगे-महंगे टिकट्स खरीदें और शो हाउसफुल हो गया। मगर अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिलजीत का कॉन्सर्ट लोग होटल की बालकनी से फ्री में देख रहे हैं।

वायरल वीडियो में दिलजीत दोसांझ स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं और उनकी नजर सामने पड़ती है तो वो हैरान रह जाते हैं। वो अपनी टीम से म्यूजिक बंद करने के लिए कहते हैं। बालकनी से उनका शो देख रहे लोगों की तरफ इशारा करके वो कहते हैं, ‘ये जो होटल की बालकनी में बैठे हैं आपका तो बहुत अच्छा व्यू है। ये होटल वाले गेम कर गए।’

जब ये वीडियो वायरल हुआ तो लोग कमेंट करके बताने लगे कि उस दिन होटल में एक रात बिताने के लिए लोगों को 1 से डेढ़ लाख रुपये चुकाने पड़े थे। आपको बता दें दिलजीत दोसांझ का अहमदाबाद वाला कॉन्सर्ट गिफ्ट सिटी क्लब में हुआ था।

हाल ही में जब दिलजीत दोसांझ अपने कॉन्सर्ट के लिए तेलंगाना पहुंचे थे तो उन्हें सरकार की तरफ से नोटिस मिला था कि वो शराब पर बने गाने नहीं गा सकते हैं क्योंकि इससे युवाओं को गलत मैसेज जाता है। इस नोटिस का दिलजीत ने गुजरात कॉन्सर्ट में जवाब दिया और कहा कि खुशखबरी है कि यहां पर उनको नोटिस नहीं आया। दिलजीत ने कहा कि वो यहां शराब वाला गाना नहीं गाएंगे क्योंकि गुजरात ड्राई स्टेट है।

Bhojpuri Adda: पटना में दिखा ‘पुष्पा’ का जलवा, अल्लू अर्जुन संग भोजपुरी हीरोइन अक्षरा सिंह ने लगाए ‘सामी सामी’ पर ठुमके

दिलजीत ने कॉन्सर्ट में बताया कि उन्होंने कई धार्मिक गाने भी गाए हैं। पिछले 10 दिनों में उनके 2 गाने धार्मिक गाने आए हैं, एक शिव बाबा पर और एक गुरु नानक बाबाजी पर। एक्टर ने कहा उनके इन गानों की कोई बात नहीं कर रहा है। दिलजीत ने कहा कि वो खुद शराब नहीं पीते हैं और कभी किसी को फोन करके नहीं पूछते हैं कि उन्होंने पेग लगाया है या नहीं? दिलजीत ने कहा कि वो टीवी और बॉलीवुड एक्टर की तरह शराब का विज्ञापन नहीं करते हैं।

दिलजीत ने कहा कि अगर आप सभी स्टेट को ड्राई स्टेट घोषित कर देते हैं तो वो शराब पर गाना नहीं गाएंगे। सिंगर ने कहा कि शराब पर सरकार को बड़ा रेवेन्यू मिलता है। कोरोना काल में जब सब बंद था तब भी ठेके नहीं बंद हुए थे। दिलजीत ने कहा कि यूथ को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है। यहां क्लिक करके आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।