सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ हाल ही में अपनी फिल्म सरदारजी 3 और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम करने को लेकर उठे विवादों के चलते सुर्खियों में रहे। उनकी काफी आलोचना हुई थी और सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ‘देशद्रोही’ तक कह दिया था। अब मलेशिया में अपने कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने पहली बार इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

“मेरी फिल्म हमले से पहले शूट हुई थी”

कॉन्सर्ट में दिलजीत ने साफ किया कि उनकी फिल्म ‘सरदारजी 3’ की शूटिंग फरवरी में हुई थी, जबकि पहलगाम आतंकी हमला उसके बाद हुआ। उन्होंने कहा, “उस समय और अब भी हम यही दुआ करते हैं कि आतंकियों को सख्त से सख्त सजा मिले। फर्क बस इतना है कि मेरी फिल्म हमले से पहले शूट हुई थी और क्रिकेट मैच हमले के बाद खेला गया था।”

तिरंगे पर दिलजीत का जवाब

दिलजीत ने कहा कि उनके लिए देश और तिरंगे का सम्मान सबसे ऊपर है। सोशल मीडिया पर उनकी कई क्लिप्स भी वायरल हुईं, जिनमें वो राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते नजर आए। उन्होंने मंच से कहा, “वो मेरे देश का झंडा है, उसका हमेशा सम्मान करो।”

Dussehra 2025: ‘गांव के दशहरा’- 2 अक्टूबर से पहले पवन सिंह के भोजपुरी गाने ने मचाई हलचल

मीडिया पर साधा निशाना

दिलजीत ने आगे कहा कि नेशनल मीडिया ने उन्हें ‘देशद्रोही’ बताने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्होंने इस पर चुप रहना ही बेहतर समझा। उनका कहना था, “मेरे पास कई जवाब थे, लेकिन मैंने वो जहर अपने अंदर नहीं लिया। जिंदगी ने यही सिखाया है कि कोई कुछ भी कहे, उस निगेटिविटी को अपने भीतर मत पालो।”

Bigg Boss 19 LIVE Updates: टास्क के दौरान फरहाना और अशनूर में हुई तीखी बहस, कुनिका संग हो गई गाली गलौज

पाकिस्तान मैच और हानिया आमिर विवाद

हाल ही में हुए भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच पर भी दिलजीत ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म और मैच, दोनों अलग-अलग समय पर हुए और इन घटनाओं को जोड़कर गलत तरीके से पेश किया गया।

दरअसल, इस साल की शुरुआत में भारत-पाक तनाव के बीच सरदारजी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर दिलजीत पर सवाल उठे थे।

जब अजय देवगन ने हटाया था अपने नाम से A, हुआ था जबरदस्त फायदा, फिल्म होने लगी थी सुपरहिट

सरदारजी 3 की स्टारकास्ट

सरदारजी 3 में दिलजीत दोसांझ के अलावा नीरू बाजवा, गुलशन ग्रोवर और सपना पब्बी भी अहम भूमिकाओं में नजर आए। फिल्म का निर्देशन अमर हुंदल ने किया था और इसे 27 जून को विदेशों में रिलीज किया गया था।