पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले उनके कॉन्सर्ट से पहले खालिस्तानी आतंकवादी समूह ‘सिख फॉर जस्टिस’ के लीडर गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी दी है। गुरपतवंत ने सिंगर के 1 नवंबर को होने वाले कॉन्सर्ट को बंद करने का ऐलान किया है।

बता दें कि ये सब इसलिए हुआ, क्योंकि हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के एक एपिसोड में दिलजीत ने अमिताभ बच्चन के पैर छुए थे। इसी पर खालिस्तानी संगठन बौखला गया है, उनका कहना है कि ये हरकत 1984 में हुए सिख विरोधी दंगे की स्मृतियों का अनादर है।

यह भी पढ़ें: Manisha Goswami Suicide: ‘समय आ गया कि हम…’, दहेज से पीड़ित महिला ने शादी के 10 महीने बाद की आत्महत्या, राजकुमार राव का फूटा गुस्सा

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, एक बयान में पन्नू ने कहा कि अमिताभ बच्चन को सम्मान देकर उन्होंने 1984 के सिख नरसंहार के प्रत्येक पीड़ित, विधवा और अनाथ का अपमान किया है। उनके संगठन ने यह दावा किया कि शहंशाह एक्टर ने हिंदुस्तानी भीड़ को ‘खून का बदला खून’ जैसे नरसंहार वाले नारे लगाकर खुलेआम उकसाया था, जिसमें पूरे भारत में 30,000 से ज्यादा सिख पुरुष, महिलाएं और बच्चे मारे गए।

दिलजीत के कॉन्सर्ट को ‘स्मरण का मजाक’ बताते हुए एसएफजे ने दुनिया भर के सिख समूहों और कलाकारों से इस कॉन्सर्ट का बॉयकॉट करने की मांग की है। संगठन ने कहा कि वह 1 नवंबर को दिलजीत के कॉन्सर्ट वेन्यू के ठीक बाहर एक पंथिक शट डाउन रैली करेगा। SFJ ने अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह से भी अपील की है कि वे दोसांझ से पूछें कि उन्होंने बिग बी के पैर क्यों छुए।

बता दें कि प्रो-खालिस्तानी संगठन पर 2019 से भारत में बैन लगा हुआ है, इसलिए उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी दक्षिण एशियाई देश के नागरिकों को दिखाई नहीं देते हैं। जुलाई 2024 में, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत सिख फॉर जस्टिस को अगले पांच सालों के लिए गैरकानूनी संगठन घोषित कर दिया।

बता दें कि AURA 2025 टूर के तहत शनिवार, 1 नवंबर को मेलबर्न के AAMI पार्क में सिंगर का कॉन्सर्ट होने वाला है। इस शो के साथ, दिलजीत ऑस्ट्रेलिया के स्टेडियम में हेडलाइन करने वाले पहले भारतीय कलाकार बनकर फिर से इतिहास रचेंगे। इत्तेफ़ाक से इसी दिन अकाल तख्त साहिब सिख नरसंहार याद दिवस मनाता है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर फायरिंग, भारतीय मूल के उद्योगपति की हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली दोनों की जिम्मेदारी