Diljit Dosanjh-Taylor swift Dating Rumours: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) बीते दिनों कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ पंगा लेने की वजह से खूब सुर्खियों में रहे हैं। अपनी एक्टिंग और सिंगिंग के दम पर दुनियाभर में नाम कमा चुके एक्टर दिलजीत दोसांझ एक बार फिर से हेडलाइन्स में हैं। मगर इस बार वो किसी विवाद या फिर प्रोफेशनल फ्रंट को लेकर नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ की वजह से खूब सुर्खियों में हैं। एक्टर को लेकर चर्चा है कि वो इन दिनों अमेरिका की फेमस सिंगर टेलर स्विफ्ट को डेट कर रहे हैं। इसी के साथ ही इस पर उनका रिएक्शन भी सामने आया है।
न्यूज ब्रिटिश कोलम्बिया की रिपोर्ट की मानें तो दिलजीत को लेकर कहा जा रहा है कि उन्हें वेनक्यूवर के कैक्टस क्लब कैफे कोल हारबर में टेलर स्विफ्ट के साथ देखा गया था। इस दौरान दोनों के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी। वो हंसते-मुस्कुराते बात करते दिखे थे। वे काफी क्लोज भी नजर आए थे। अब जैसे ही इनकी नजदीकियों की खबरें फैलीं तो एक्टर ने उन्होंने ट्विटर पर इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया। लेकिन कुछ देर बाद ही ट्वीट को डिलीट कर दिया। इसके बाद लोग उनसे डेटिंग की खबरों पर सवाल कर रहे हैं।
डेटिंग की खबरों ऐसा था दिलजीत का रिएक्शन
अमेरिकन सिंगर टेलर स्विफ्ट को डेट करने को लेकर दिलजीत दोसांझ ने अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यार प्राइवेसी नाम दी वी कोई चीज हुंदी आ।’ (यार प्राइवेसी नाम की भी कोई चीज होती है।) एक्टर ने पंजाबी में ट्वीट किया था। हालांकि, लोग इसे देख पाते कि इससे पहले उन्होंने इसे डिलीट भी कर दिया। अब ऐसे में दिलजीत और टेलर स्विफ्ट के कोजी होने की खबरें वायरल हो गईं साथ ही एक्टर का रिएक्शन और ट्वीट का डिलीट करना भी चर्चा में गया, जिस पर लोग सवाल कर रहे हैं और उनसे इस बारे में जानने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं कि आखिर मामला क्या है?
FAQs
Q.1 दिलजीत दोसांझ ने अपने बाल क्यों काटे?
दिलजीत दोसांझ ने अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित 2022 की हिंदी पीरियड ड्रामा फिल्म ‘जोगी’ में अपने बाल काटे थे। इसमें 1984 का सिख दंगा दिखाया गया है। फिल्म में एक्टर सिख विरोधी दंगों के बीच, चरित्र ने अपनी पहचान छिपाने और साथी सिख पीड़ितों को बचाने के लिए अपनी पगड़ी उतारने और अपने बाल काटने का फैसला किया था।
Q.2 दिलजीत दोसांझ किस गांव का है?
दिलजीत दोसांझ जालंधर के पास दोसांझ कलां गांव से ताल्लुक रखते हैं।