Diljit Dosanjh Dil Luminati Tour: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने इंडिया में चल रहे दिल लुमिनाटी टूर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अक्टूबर में शुरू हुए उनके इस टूर के अभी तक दिल्ली, जयपुर और हैदराबाद समेत कई जगहों पर कॉन्सर्ट हो चुके हैं, जिसके कई वीडियो और फोटो लोगों को सोशल मीडिया पर देखने को मिले। हर कॉन्सर्ट में हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। वहीं, दिलजीत का हाल ही में एक कॉन्सर्ट लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुआ।
इकाना स्टेडियम में भी फैंस सिंगर की एक झलक पाने के लिए महंगी-महंगी टिकट खरीद के स्टेडियम पहुंचे और दिलजीत का कॉन्सर्ट देखकर खुश हुए, लेकिन ये खुशियां तब खराब हो गई जब वहां गए कई लोगों के फोन चोरी हो गए। बताया जा रहा है कि दिलजीत के लखनऊ कॉन्सर्ट में 100 से भी ज्यादा लोगों के फोन चोरी हुए, जिसमें से कुछ ने इसकी एफआईआर भी दर्ज कराई।
चोरी हुए लोगों के फोन
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बीते दिन शुक्रवार को पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कंसर्ट में मौजूद कई फैंस के फोन चोरी हो गए, जिसकी शिकायत पीड़ितों ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज कराई। कृष्णा प्रिया नायक नाम की एक महिला ने एफआईआर दर्ज करवाते हुए बताया कि सिंगर के लखनऊ कॉन्सर्ट में उनका आईफोन चोरी हो गया।
उनके साथ 40 अन्य लोगों ने भी एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें सामने आया की किसी का आईफोन 15 तो किसी का सैमसंग फोन चोरी हुआ है। सिर्फ इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि दिलजीत दोसांझ के लखनऊ कॉन्सर्ट में 100 से ज्यादा लोगों के फोन चोरी हुए हैं, लेकिन अभी एफआईआर सिर्फ इतने ही लोगों ने की है। इस मामले में सिंगर या फिर उनकी टीम से किसी ने कोई रिएक्ट नहीं किया है। हालांकि, यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले जयपुर कॉन्सर्ट में भी कई लोगों के फोन चोरी हुए थे।
एंकर को लेकर बोले सिंगर
वहीं, सिंगर ने अपने सोशल मीडिया पर लखनऊ कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि भौकाल मचा देंगे, भौकाल आ गए होये। इसी वीडियो में उन्हें आगे कहते हुए सुना जा सकता है कि मुझे लखनऊ आकर बहुत खुशी हुई है। एक एंकर साहब हैं टीवी पर उनके बारे में जरूर बात करना चाहता हूं।
हाल ही में उन्होंने मुझे चैलेंज दिया कि दिलजीत शराब के बिना गाना हिट करके दिखाए। इसके बाद उन्होंने अपने कई गानों के नाम लिए और कहा कि बता दूं मेरे ऐसी ही और भी बहुत से सॉन्ग हैं, जो पटियाला पेग से भी ज्यादा हिट हैं।