फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अपने लाइव कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। 26 अक्टूबर को सिंगर ने दिल्ली में अपने दिल-लुमिनाती टूर की शुरुआत की। इस खास मौके पर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में फैंस की जबरदस्त भीड़ देखते ही बनी। ट्रैफिक तक डायवर्ट करने पड़े। दिलजीत ने अपने हिट गानों से फैंस का दिल जीत लिया है। ऐसे में अब उनके दिल्ली वाले लाइव कॉन्सर्ट से उनकी पहली झलक सामने आई है, जिसमें वो तिरंगा लहराते हुए नजर आए हैं। वहीं, कुछ लोगों ने ब्लैक टिकट ब्रिकी के भी आरोप लगाए हैं। फैंस ने गुस्सा भी निकाला है।

दिलजीत दोसांझ ने अपने दिल्ली वाले कॉन्सर्ट की झलक खुद इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो तिरंगा लहराते हुए नजर आ रहे हैं। फोटोज में दिलजीत का स्वैग देखते ही बन रहा है। इसमें उनका लुक कमाल का दिख रहा है। वो पंजाबी स्टाइल में क्या खूब लग रहे हैं। दिलजीत ने फोटोज को शेयर करने के साथ ही पंजाबी में लिखा, ‘इतिहास, दिलजीतदोसांझ वाला नाम दिल्ली। उठेया लिखेया खासा जोर लाग जू, मित्तों वास्ते, दिल-लुमिनाती टूर साल 2024। मिलते वही जगह वही स्टेडियम दूसरे दिन।’ इस पोस्ट के बाद फैंस ने कमेंट्स की बौछार लगा दी।

ब्लैक टिकट पर भड़के लोग

इसके अलावा फैंस के कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं, जिसमें उनकी ओर से दावा किया जा रहा है कि दिलजीत के कॉन्सर्ट के टिकट ब्लैक में महंगे बेचे जा रहे हैं। पहले दिन दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम भीड़ से खचाखच भर गया और इसी बीच फैंस ने मैनेजमेंट पर कई सवाल भी उठाए। लोगों ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया। पीटाआई से बात करते हुए एक फैन ने मैनेजमेंट पर आरोप लगाया कि पब्लिक की कोई केयर नहीं हैं। यहां सिर्फ टिकट की भीख मांगी जा रही है। उसने सस्ते इवेंट और अच्छे के साथ सस्ती टिकट बेचने की भी सलाह दी। फैन ने टिकट के नाम पर मोटा बिजनेस करने का भी आरोप लगाया।

Screen
Screen

इसके साथ ही खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) राजस्थान समेत पांच राज्यों में ताबड़तोड़ छापामारी की है। इस छापेमारी में इलेक्ट्रोनिक डिवाइस कब्जे में लिए हैं। बताया जा रहा है कि दिलजीत दोसांझ के इवेंट के टिकट बुक माय शो और जोमैटो लाइव पर बेचे गए थे, लेकिन बताया जा रहा है कि इसके जरिए लोगों के साथ धोखाधड़ी भी की जा रही है। शिकायत के बाद ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई। हालांकि, अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि ये दिलजीत का ही कॉन्सर्ट था या नहीं। लेकिन, बुकिंग उनके कॉन्सर्ट के नाम की ही बताई जा रही हैं।