Diljit Dosanjh Chandigarh Concert: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के इंडिया में कॉन्सर्ट चल रहे हैं और अभी तक उन्होंने दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, लखनऊ और जयपुर समेत कई शहरों में अपना लाइव शो किया। उनके बहुत से शो में कुछ न कुछ विवाद भी हुआ। किसी में लोगों के फोन चोरी हुए, तो कहीं पर सिंगर को शराब या नशे से जुड़े सॉन्ग्स न गाने के लिए कहा गया। अब हाल ही में उनका कॉन्सर्ट चंडीगढ़ में हुआ, जहां उनका एक अलग ही जलवा देखने को मिला।

इस कॉन्सर्ट के दौरान एक्टर ने स्टेज पर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ का फेमस डायलॉग ‘झुकेगा नहीं साला’ भी बोला। ऐसे में कुछ लोगों को ये पसंद आया तो कुछ ने उन्हें ट्रोल कर दिया। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने सीसीपीसीआर की अध्यक्ष शिप्रा बंसल की बात को नजरअंदाज करते हुए शो में ‘पंज तारा’ गाते हुए कॉन्सर्ट शुरू किया।

‘आदित्य चोपड़ा से कहो, वह जो भी हो…’, YRF को ‘शक्तिमान’ के राइट्स देने से मुकेश खन्ना ने कर दिया था मना, बोले- वे इसे डिस्को ड्रामा…

दिलजीत ने बंधा समा

14 दिसंबर को चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट हुआ था। ऐसे में सीसीपीसीआर की अध्यक्ष शिप्रा बंसल ने एक एडवाइजरी में अनुरोध किया था कि दोसांझ अपने कॉन्सर्ट में पटियाला पैग, 5 तारा, ठेके और केस जैसे गाने न गाएं, लेकिन कॉन्सर्ट में तो सिंगर का अलग ही अंदाज दिखाई दिया। सबसे पहले उन्होंने अपना ये शो शतरंज के विश्व चैंपियन गुकेश के नाम किया।

पुष्पा अवतार में दिखे दिलजीत

अब इस कॉन्सर्ट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहे हैं। एक में सिंगर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आपको पता है क्यों ये शो गुकेश के नाम है, क्योंकि आप जो भी सोचोगे, उस लड़के ने पहले ही सोच लिया था कि उसे वर्ल्ड चैंपियन बनना है और वो बन गया।

मुसीबतें आती हैं और मुझे पर तो रोज ही आती हैं, लेकिन… आपने पुष्पा मूवी देखी है। मैंने इसका पहला पार्ट देखा है, बढ़िया मूवी थी। हालांकि, इसका दूसरा पार्ट अभी नहीं देखा है, लेकिन उसका एक फेमस डायलॉग हैं न ‘झुकेगा नहीं साला’, अगर साला नहीं झुकेगा तो क्या जीजा झुक जाएगा।

इसके आगे उन्होंने कहा कि कैसी बात करते हुए मुझे 22-23 साल हो गए देखते हुए, तुम देखो तो खड़ा कौन है दिलजीत दोसांझ। आप लोग जितना मजा यहां करने आए हो न, मैं प्रॉमिस करता हूं ये आपकी बेस्ट नाइट होगी। इसके बाद उन्होंने ‘पंज तारा’ के साथ अपने शो की शुरुआत की।

ट्रोल हुए दिलजीत दोसांझ

उनका ये वीडियो देखने के बाद किसी ने उन्हें ट्रोल किया, तो किसी ने एक्टर की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा कि सर क्या ये अपमान तो नही हे किसी का। एक ने लिखा कि भाई तू बढ़िया चल रहा है पर ज्यादा घमंड सही नहीं है अपनी जगह सब ठीक है।

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर राम गोपाल वर्मा ने तेलंगाना सीएम को कहा शुक्रिया, बोले- मुझे लगता है कि ऐसा…