अप्रैल में पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ चुका है। हमलों के बाद भारत ने देश में पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट पर बैन लगा दिया और उन्हें इंडियन शो और फिल्मों का हिस्सा बनने से भी रोक दिया। इस बीच, दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ को रिलीज़ करने के फैसले को लेकर भी विवाद शुरू हो गया है, इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर अहम रोल में हैं। जिसके कारण दिलजीत दोसांझ को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

भारत में फिल्म को बैन कर दिया गया है, जिसके बाद मेकर्स ने इसे भारत के अलावा दुनियाभर में रिलीज करने का फैसला लिया। इसलिए लिए दिलजीत को गद्दार तक कहा गया है। अब इस विवाद पर दिलजीत दोसांझ का रिएक्शन सामने आया है।

बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में दिलजीत ने कहा कि जब ये फिल्म साइन की गई थी तो भारत-पाकिस्तान के बीच सब ठीक था। उन्होंने कहा, “जब फिल्म बनाई जा रही थी तो सब कुछ ठीक था। इस फिल्म की शूटिंग फरवरी में हुई थी। उसके बाद बहुत सी ऐसी चीजें हुईं जो हमारे कंट्रोल में नहीं हैं। जब ये (पहलगाम हमला) हुआ, तो निर्माताओं को पता था कि वे इस फिल्म को अब भारत में रिलीज नहीं कर सकते। लेकिन, उन्होंने इसे विदेश में रिलीज करने का फैसला किया क्योंकि उन्होंने फिल्म में बहुत पैसा लगाया था। उन्हें 100% नुकसान होगा क्योंकि वो एक पूरे क्षेत्र को ही हटा रहे हैं।”

इसके आगे दिलजीत ने कहा, “सच तो यह है कि जब मैंने फिल्म साइन की थी, तब हालात बिल्कुल ठीक थे। अब जब निर्माता इसे विदेश में रिलीज करना चाहते हैं, तो मुझे उनके साथ खड़ा होना होगा और उनके फैसले का समर्थन करना होगा।” इसी इंटरव्यू में उन्होंने हानिया आमिर के साथ काम करने के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “हानिया आमिर अच्छी हैं। वह बहुत प्रोफेशनल हैं। मैं किसी से ज्यादा नहीं जुड़ता, मैं बहुत पर्सनल इंसान हूं।”

बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी फिल्म का ट्रेलर शेयर किया, जिस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं। जहां कुछ लोग फिल्म के लिए एक्साइटेड थे, वहीं कई लोगों ने आतंकी हमले के बाद भी दिलजीत के पाकिस्तानी अभिनेत्री के साथ काम करने के फैसले पर सवाल उठाए। कुछ घंटों बाद, दिलजीत ने हानिया आमिर अभिनीत फिल्म के एक गाने का टीजर शेयर किया, जिसे उन्होंने आलोचना के कारण जल्द ही हटा दिया।