सिंगर दिलजीत दोसांझ का आज 40वां जन्मदिन है। पंजाब के एक साधारण से गांव से निकले दिलजीत दोसांझ आज ग्लोबल स्टार बन चुके हैं। दुनियाभर में उनकी फैन फॉलोइंग है और हर कोई उन्हें दिल से चाहता है। दिलजीत का जन्म 1984 में पंजाब के जालंधर जिले के दोसांझ कलां गांव में हुआ था और बचपन से ही उन्हें गाने का बहुत शौक था। उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था और एक लड़की के लिए उन्होंने घर से भागने की कोशिश की थी।
खुद दिलजीत ने इसके बारे में अपने एक इंटरव्यू में बताया था। उन्होंने कहा था कि जब वो 8 साल के थे तो उन्होंने घर छोड़ दिया था। हालांकि बाद में एक शख्स ने उन्हें घर वापस भेज दिया था।
गुरुद्वारे में गाया करते थे दिलजीत
दिलजीत ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत गुरुद्वारे में गाते थे। उन्होंने लुधियाना में रहकर दसवीं तक की पढ़ाई और गुरुद्वारे में कीर्तन करने लगे। वहीं से उन्हें आगे बढ़ने के लिए दिशा मिली और उन्होंने संगीत की ट्रेनिंग ली। इसके बाद वो शादियों में गाने लगे और फिर साल 2002 में दिलजीत ने ‘स्माइल’ निकाली और फिर ऐसे ही उनके लिए आगे के रास्ते खुलते गए।
करोड़ों में है एक इवेंट की फीस
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलजीत अगर पर्सनल इवेंट करते हैं तो इसके लिए 4 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग इवेंट के लिए दिलजीत ने करीब 4 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। इसके अलावा दिलजीत कॉन्सर्ट के लिए भी 50 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं।
इतनी है नेटवर्थ
मार्च 2024 तक दिलजीत दोसांझ की नेटवर्थ 172 करोड़ रुपये आंकी गई। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के में इसके बारे में जानकारी दी गई है। वो कोका-कोला, फिला और मारियो के ब्रैंड एंबेसडर भी हैं। उन्होंने WEARED 6 और अर्बन पेंडू में भी इन्वेस्ट किया है।
दिलजीत का कार कलेक्शन
दिलजीत दोसांझ को कारों का बहुत शौक है, उनके पास मर्सिडीज़-बेंज़ जी63 एएमजी, बीएमडब्ल्यू 520डी, पोर्श कैयेन, पोर्श पैनामेरा,मित्सुबिशी पजेरो, सफेद रेंज रोवर स्पोर्ट, काली मर्सिडीज़-बेंज़ एस-क्लास, सफेद रोल्स रॉयस घोस्ट गाड़ियां हैं।
बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी के साथ दिलजीत ने मुलाकात की थी और इस दौरान पीएम ने उनकी खूब तारीफ की थी। खबर पूरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…