पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अपने ‘दिल-लुमिनाटी’ कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में हैं। सिंगर और एक्टर दिलजीत इन दिनों देशभर में अपने कॉन्सर्ट कर रहे हैं। कॉन्सर्ट के लिए लोग जमकर टिकट बुक कर रहे हैं। लेकिन, टिकट बुक करते समय लोगों को काफी परेशानी भी हुई। कईयों बार फैंस ने खुलकर बोला कि उनके साथ टिकट के नाम धोखाधड़ी हो रही है और ब्लैक में टिकटें बेची जा रही हैं, जिसके लिए लोगों ने मैनेजमेंट को जिम्मेदार ठहराया था। ऐसे में अब दिलजीत को माफी भी मांगनी पड़ी है। चलिए बताते हैं मामला पूरा क्या है।

दरअसल, पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने 3 नवंबर को जयपुर में हुए ‘दिल-लुमिनाटी’ टूर के दौरान इस मुद्दे (टिकट के मामले में धोखाधड़ी) के बारे में बात की और माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस घोटाले के जिम्मेदार नहीं है। साथ ही उन्होंने फैंस को सतर्क रहने की गुजारिश की है। दिलजीत ने कहा कि अगर किसी को टिकट घोटाले से नुकसान हुआ है तो इसके लिए वो माफी मांगते हैं। साथ ही उन्होंने क्लियर किया कि इसके लिए उनकी टीम जिम्मेदार नहीं है। साथ ही उन्होंने बताया कि वो कॉन्सर्ट के जल्दी टिकट बिकने को लेकर भी काफी हैरान थे।

पुलिस ने जारी किया था अलर्ट

तेजी से टिकट बिकने को लेकर दिलजीत ने कहा कि उनके कॉन्सर्ट के टिकट जल्दी बिक गए उन्हें खुद ही नहीं पता चला। गौरतलब है कि जयपुर कॉन्सर्ट से पहले राजस्थान पुलिस ने नकली टिकटों की बिक्री के संबंध में चेतावनी जारी की थी। पुलिस ने सोशल मीडिया पर अलर्ट जारी किया था। पोस्ट में सलाह दी गई थी कि केवल जोमैटो लाइव और स्कोप एंटरटेनमेंट द्वारा बेचे गए टिकट ही वैध हैं। अन्य सभी को अमान्य बताया था।

Screen

आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ 26 अक्टूबर से इंडिया में टूर कर रहे हैं। पहला लाइव कॉन्सर्ट दिल्ली में था, जो दो दिन तक चला। वो मुंबई, जयपुर, चंडीगढ़, पुणे, इंदौर, बेंग्लुरु, कोलकाता, लखनऊ, हैदराबाद और अहमदाबाद में टूर कर रहे हैं।