फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब नाम कमाया। उनकी फिल्मों और एक्टिंग के आज भी लोग दीवाने हैं। 11 दिसंबर 1922 में जन्में दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान है। 65 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले दिलीप कुमार के नाम बदलने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। बता दें, 12 भाई-बहनों में से एक दिलीप का बचपन काफी तंगहाली से गुजरा था। दिलीप कुमार के पिता अपने परिवार सहित पेशावर से मुंबई आ गए थे।

मुंबई आने के बाद परिवार को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा। परिवार में अनबन होने के कारण दिलीप कुमार पुणे चले आए। फिर यहां पर उन्होंने कैंटीन में काम किया। दिलीप कुमार को कैंटीन में मेहनताना के तौर पर केवल 36 रुपए मिला करते थे। हालांकि, परिवार से रिश्ते ठीक होने के बाद दिलीप कुमार वापस मुंबई आ गए। लेकिन, मुंबई लौटने के बाद उनके पास कोई काम नहीं था।

पिता के डर से बदला था नाम: काम के सिलसिले में दिलीप कुमार को उनके दोस्त बॉम्बे टॉकिज की मालकिन से मिलने के लिए लेकर पहुंचे। इस दौरान जब देविका रानी ने दिलीप को देखा, तो वह हैरान रह गईं। दिलीप कुमार की खूबसूरत और उनकी चाल-ढाल देविका को बहुत पसंद आई। जिसके बाद उन्होंने दिलीप को फिल्मों का ऑफर दिया। हालांकि, दिलीप कुमार के पिता को फिल्मों में काम करना बिल्कुल भी पसंद नहीं था।

पिता के डर से ही एक्टर ने मोहम्मद यूसुफ खान से अपना नाम बदलकर दिलीप कुमार रख लिया। बता दें, नाम बदलने के लिए देविका रानी ने ही दिलीप कुमार को सलाह दी थी। देविका रानी ने नाम की लिस्ट एक्टर को दी। जिसमें एक्टर को ‘वासुदेव’ और ‘दिलीप कुमार’ नाम पसंद आए। हालांकि, आखिरकार एक्टर ने  अपने लिए दिलीप कुमार नाम चुना।

ज्वार भाटा से किया था बॉलीवुड में डेब्यू:  ट्रैजेडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार ने ज्यादातर फिल्मों में त्रासद भूमिकाएं ही निभाई हैं। इसके कारण उनका ‘ट्रैजेडी किंग’ भी पड़ गया। दिलीप कुमार ने अपने करियर की शुरुआत साल 1944 में आई फिल्म ‘ज्वार भाटा’ से की थी।

दिलीप कुमार अपनी शादी को लेकर भी काफी चर्चा में रहे। एक्टर ने खुद से 22 साल छोटी एक्ट्रेस सायरा बानो से शादी रचाई। सायरा बानो दिलीप कुमार की बहुत बड़ी फैन थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि वह 12 साल की उम्र से ही दिलीप कुमार से शादी करना चाहती थीं।