बॉलीवुड लेजेंड दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। बुधवार सुबह दिलीप कुमार के निधन की खबर के बाद से ही बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने इस बीच दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ‘नट्टू काका’ यानी घनश्याम नायक ने भी दिलीप कुमार को याद किया।
एक किस्सा सुनाते हुए घनश्याम नायक ने बताया कि दिलीप साहब दिल के राजा थे, वह कुछ ही पलों में किसी को भी अपना बना लेते थे। तारक मेहता के एक्टर ने बताया कि वह एक बार दिलीप कुमार के बंगले में जा पहुंचे थे, जहां दिलीप साहब उन्हें मिले और उन्हें सहज महसूस कराया। स्पॉटबॉय से बातचीत में ‘नट्टू काका’ ने दिलीप कुमार संग जुड़ा एक किस्सा शेयर किया साथ ही कहा कि दिलीप साहब के जाने का उन्हें बहुत गम है।
घनश्याम नायक ने कहा कि- ‘उनके चले जाने से मैं बहुत दुखी हूं। वे बहुत ही खूबसूरत शख्सियत थे। मुझे वो सौभाग्य प्राप्त हो चुका है जब मैंने उनके लिए काम किया था। इसके लिए मैं उनके बंगले पर गया था।’
दिलीप कुमार संग अपनी उस मुलाकात को याद करते हुए घनश्याम नायक ने बताया कि दिलीप साहब ने एक टीवी शो प्रोड्यूस किया था, उसमें एक रोल के लिए उन्होंने घनश्याम को खास बुलवाया था। घनश्याम नायक ने बताया- ‘दिलीप साहब ने एक टीवी शो प्रोड्यूस किया था- जरा देखो तो इनका कमाल। इस शो में एक सर्वेंट का रोल था। तब राइटर अहमद नकवी ने दिलीप साहब को मेरा नाम सुझाया था। ऐसे में उन्होंने मुझे बुलवा लिया।’
उन्होंने आगे बताया- ‘लेखक ने कहा कि नौकर के रोल के लिए घनश्याम नायक बेस्ट है उसको बुलाओ। इस शो की शूटिंग दिलीप साहब के घर पर ही हो रही थी। तो मैं उनके बंगले पर पहुंचा।’
TMKOC एक्टर ने बताया- ‘उन्होंने मुझे दूर से ही देख लिया और वहीं से कहने लगे- ‘आओ घनश्याम आओ।’ मैं ये सुनकर हैरान रह गया-इतना बड़ा आदमी और एक मिनट में मुझे अपना बना लिया! वह मुझे अपने गार्डन में ले गए। मेरे कंधे पर हाथ रख कर वह टहलने लगे। उन्होंने मुझे पूरा सीन समझाया। फिर वो मुझे अंदर ले गए और बोले चलो शुरू करते हैं।’
घनश्याम ने आगे बताया कि ‘उन्होंने मुझे सारे इंस्ट्रक्शन्स दिए और कहा कि तुमको एक्टिंग नहीं करनी है, बस नेचुरल रहना है। तो जब शूटिंग शुरू हुई मैंने झट से काम कर के दे दिया वो मेरी इस बात से बहुत इंप्रेस हो गए। वो शूट सिर्फ एक दिन का था लेकिन मैं उस एक दिन को कभी नहीं भूल सकता। सीन खत्म होते के साथ ही वह तुरंत मेरे पास आए और बोले-‘आपने बहुत अच्छा काम किया। आपका चेक रेडी है। लेकिन आप तब तक यहां से नहीं जाएंगे जब तक हमारे साथ खाना न खा लें। वह एक स्टार थे और फिर भी मेरे प्रति उनका ये बिहेव उनके बारे में बहुत कुछ बताता है।’
एक्टर ने बताया- ‘दिलीप साहब ने जब मुझे खाने के लिए कहा तो मैंने उन्हें बताया कि सर इस वक्त मेरे लिए खाना बहुत जल्दी हो जाएगा। मैं अब चलना चाहूंगा। तब उन्होंने कहा था- तुम हमा्रे घर के मेंबर हो ऐसे बिना खाए जाओगे तो कैसे चलेगा? तब मैंने हाथ जोड़े और फिर वहां से गया।’