दिलीपु कुमार की फिल्में आज भी दर्शकों को खूब पसंद आती हैं। धर्मेंद्र ने तो फिल्म इंडस्ट्री में आने के पीछे ही दिलीप कुमार को बताया था। सुनील दत्त भी ऐसे ही एक्टर थे जो दिलीप कुमार को काफी मानते थे। सुनील दत्त ने बताया था कि उन्होंने संजय दत्त की फिल्म वास्तव उन्हें दिखाई थी, जिसके बाद दोनों ने संजय के करियर पर बात भी की थी। एक बार ऐसे ही दोनों साथ एक इंटरव्यू के लिए पहुंचे थे।
यहां दिलीप कुमार से सवाल पूछा जाता है, ‘यूसुफ साहब आपने पूरे करियर में कभी आधी बाजू की कमीज क्यों नहीं पहनी?’ इसके जवाब में दिलीप कुमार कहते हैं, ‘मेरे हाथों पर इतने ज्यादा बाल हैं कि पानी के साथ वो भी पल्टी खाते हैं। स्विमिंग पूल में पानी बहकर जिधर जाता है, ये बाल भी उधर ही पलट जाते हैं। मैं बहुत संकोच में पड़ जाता हूं।’ इतने सुनील दत्त कहते हैं, ‘वो जमाना कुछ और था। ये जमाना कुछ और है। अनिल कपूर तो पूरी बॉडी ही दिखा देता है।’
दिलीप कुमार की तारीफ करते हुए होस्ट कहते हैं, ‘यूसुफ साहब और सुनील साहब ऐसी शख्सियत हैं जिन्हें देखकर लोग एक्टिंग सीखा करते थे। इन दोनों ने एक नई परिभाषा फिल्म इंडस्ट्री गढ़ी है। कॉलेज के ज़माने में जिस लड़के को डांटना होता था तो हम कहते थे कि समझते क्या हो खुद, बड़े दिलीप कुमार बने फिरते हो।’ दिलीप कुमार कहते हैं, ‘हमेशा मुझे लगता है कि मेरा कैरेक्टर और अच्छा हो सकता था। विश्वास ही नहीं होता लोग इतनी तारीफ क्यों करते हैं।’
सुनील दत्त को हाथ पकड़कर थिएटर से बाहर ले आए थे दिलीप कुमार: सुनील दत्त ने टीवी शो ‘जीना इसी का नाम है’ में एक किस्सा सुनाया था। उन्होंने कहा था कि संजय दत्त की फिल्म वास्तव रिलीज हुई थी और मैं चाहता था कि दिलीप साहब ये फिल्म जरूर देखें। उस समय मेरे घर में थिएटर हुआ करता था। हमने साथ में फिल्म देखी। यूसुफ साहब मेरा हाथ पकड़कर थिएटर से बाहर ले आए। हम दोनों चर्चा करने लगे कि फिल्म में संजय दत्त नहीं तो कौन हो सकता था। अंत में हम इस नतीजे पर पहुंचे कि इस किरदार को संजू ही निभा सकता था।