महान बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार के पाली हिल बंगले में बदलाव होने जा रहा है। दिवंगत सुपरस्टार का परिवार बंगले को ध्वस्त करके वहां luxurious residential project बनाने पर सहमत हो गया है। अभिनेता के शानदार जीवन और उनकी उपलब्धियों को याद करने के लिए एक संग्रहालय भी इस इमारत में बनाया जाएगा।

दिलीप कुमार का बंगला आधे एकड़ के विशाल भूखंड में फैला हुआ है और मुंबई के सबसे डिमांडिंग प्लेस पर है। यहा प्रोजेक्ट 1.75 लाख वर्ग फुट में बनेगा, जिसमें 11 मंजिल होंगी। दिलीप कुमार के परिवार ने इस आलीशान प्रोजेक्ट के लिए रियल्टी डेवलपर अशर ग्रुप के साथ साझेदारी की है। यह प्रोजेक्ट 2027 तक पूरा हो जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह रेजिडेंशियल टावर 900 करोड़ रुपये का भारी राजस्व देगा।

Bigg Boss Ott 2: मनीषा रानी पर भड़के एल्विश यादव, बोले- तू जो ये चिपका-चिपकी करती है तेरे पति को क्लिप दिखाऊंगा…

दिलीप कुमार का पाली हिल प्लॉट सालों से कानूनी विवादों में उलझा था। दिलीप के परिवार ने एक रियल एस्टेट फर्म पर संपत्ति पर कब्ज़ा करने के इरादे से जाली दस्तावेज़ बनाने का आरोप लगाया था। हालाँकि, लंबी अदालती लड़ाई के बाद, 2017 में दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने अपनी पाली हिल संपत्ति की चाबियाँ वापस मिलने की खुशखबरी शेयर की थी।

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘मिर्जापुर’ जैसी है राजकुमार राव की Guns & Gulaabs की कहानी! जानें कब होगी रिलीज?