बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र 89 साल के हैं और आज भी फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। वो अपनी फिल्मों से स्क्रीन पर अब भी छा जाते हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर खुद से जुड़ी पोस्ट या फिर फिल्मी किस्से और कहानियां शेयर करते रहते हैं। इसी बीच अब उन्होंने दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार को याद किया है। आज दिलीप कुमार की पुण्यतिथि है, जिस मौके पर धर्मेंद्र ने इमोशनल पोस्ट शेयर की और लिखा कि वो इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे। आज के दिन को उन्होंने मनहूस तक बता दिया।

धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर दिलीप कुमार के साथ ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की। उन्होंने दिलीप कुमार को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। फोटो साझा करने के साथ ही उन्होंने दिवंगत एक्टर को याद किया और लिखा, ‘आज का दिन कितना गमनाक और मनहूस है। आज के दिन मेरे बहुत प्यारे भाई आप सबके चहेते अदाकार, फिल्म इंडस्ट्री के खुदा, एक नेक और महान इंसान…दिलीप साहब हमें हमेशा के लिए छोड़कर चले गए थे। ये सदमा बर्दाश्त तो ना होगा तसल्ली दे लेता हूं कि वो कहीं आसपास ही हैं।’

दिलीप-धर्मेंद्र ने एक बार शेयर किया है स्क्रीन स्पेस

आपको बता दें कि दिलीप कुमार और धर्मेंद्र के बीच करीबी रिश्ता था। दोनों ने करियर में केवल एक बार ही स्क्रीन शेयर किया था। वो पहली और आखिरी बार फिल्म ‘पारी’ में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। पिछले साल सायरा बानो ने दिलीप और धर्मेंद्र की दूसरी मुलाकात का किस्सा भी साझा किया था। धर्मेंद्र ने बहन फरीदा की मदद से दिलीप से दूसरी मुलाकात की थी। तभी के एक्टर दिलीप कुमार के घर बिना किसी अप्वॉइंटमेंट और समारोह के घर चले जाते थे। वहीं, दिवंगत एक्टर भी उनका बाहें फैलाकर स्वागत करते थे।

गौरतलब है कि इंडियन सिनेमा के ट्रेजेडी किंग कहे जाने वाले एक्टर दिलीप कुमार का निधन 7 जुलाई, 2021 में हुआ था। उन्होंने अपने करियर में ‘मुगल-ए-आजम’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’ और ‘गंगा जमुना’ जैसी क्लासिक फिल्मों में काम कर चुके हैं।

कैलाश खेर @52: झुग्गी में रहे, सड़कों पर कपड़े धोए, कभी गाने के मिलते थे 50 रुपये, दिल्ली में खाई थी दर-दर की ठोकरें