बॉलीवुड के मशहूर एक्टर दिलीप कुमार ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। दिलीप कुमार ने फिल्म ‘ज्वार भाटा’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था और इसके बाद वह कई हिट फिल्मों में नजर आए थे। यूं तो एक्टर के चाहने वाले बहुत हैं, लेकिन उनका एक फैन ऐसा भी था, जिसने उनपर तेजाब फेंकने की कोशिश की थी। इतना ही नहीं, इस सिलसिले में फैन ने दिलीप कुमार को चिट्ठी भी भेजी थी, जिसमें उसने तेजाब फेंकने का कारण बताया था।

दिलीप कुमार से जुड़ी इस बात का खुलासा 70 एमएम विद राहुल में किया गया था। शो के मुताबिक, दिलीप कुमार पर तेजाब फेंकने की कोशिश करने वाले शख्स का नाम मोहम्मद यासीन चांदीवाला था। वह दिल्ली का एक बाशिंदा था और दिलीप कुमार की नजरों में आने के लिए ऐसा करना चाहता था।

दिलीप कुमार पर तेजाब फेंकने का पहला कारण बताते हुए फैन ने कहा था कि उन्हें अपना हिंदू नाम नहीं रखना चाहिए था। शख्स ने अपना दूसरा कारण यह बताया था कि दिलीप कुमार मुस्लिम महिलाओं के साथ रिश्ता रखते हैं और उनकी जिंदगी बर्बाद कर देते हैं। शख्स ने अपना तीसरा कारण यह बताया था कि दिलीप उस इंसान की मदद करें।

असल में उस फैन के माता-पिता पाकिस्तान में रहते थे और वह भारत में ही फंसा हुआ था। वह चाहता था कि दिलीप कुमार पाकिस्तान तक जाने के लिए उसकी मदद करें। इस बात को लेकर दिलीप कुमार ने प्रेस को इंटरव्यू भी दिया था। हालांकि एक्टर ने उस शख्स की बातों को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया।

रिपोर्ट के मुताबिक यह चिट्ठी मोहम्मद यासीन के दोस्त को मिल गई थी और उसने इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस ने दिलीप कुमार के पाली हिल बंगले के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी थी। उनके घर के बाहर पुलिस ने पहरा देना शुरू कर दिया था। लेकिन कुछ समय बाद दिलीप कुमार ने पुलिसकर्मियों से ऐसा करने से मना कर दिया और उन्हें अलविदा कहने के लिए बाहर तक भी आए। लेकिन वह शख्स तेजाब की बोतल लिए उनके बंगले के बाहर ही खड़ा था।

हालांकि पुलिस की नजर उसपर पड़ गई और उन्होंने उस शख्स को पकड़ लिया। पुलिस शख्स के साथ-साथ दिलीप कुमार को भी पूछताछ के लिए थाने लाई। वहां एक्टर ने शख्स से पूछा कि वह ऐसा क्यों करना चाहता था। लेकिन वह रोने लगा और कुछ भी बोल नहीं पा रहा था।