अपने दौर के सुपरस्टार एक्टर जितेंद्र सात अप्रैल को अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं। जितेंद्र ने ऐसा कई बार कहा है कि वह दक्षिण भारत में जाकर रहना चाहते हैं और समय-समय पर अपनी पत्नी शोभा और बच्चे एकता कपूर और तुशार कपूर से मिलते रहना चाहते हैं। हालांकि एक बार जितेंद्र की एक यात्रा पत्नी शोभा के करवा चौथ व्रत की वजह से रद्द हो गई थी, वरना शायद ही आज जितेंद्र हमारे बीच होते।
कपिल शर्मा शो में पहुंचे जितेंद्र ने 1976 की उस घटना का जिक्र किया, जिसमें एक फ्लाइट के क्रैश हो जाने की वजह से 96 लोगों की मौत हो गई थी। इसी फ्लाइट से जितेंद्र को भी यात्रा करनी थी लेकिन पत्नी शोभा यादव के करवा चौथ व्रत की वजह से उनकी यह फ्लाइट छूट गई थी और ये फ्लाइट बाद में उनकी आंखों के सामने ही क्रैश हो गई थी।
जितेंद्र बताते है कि ‘हमारी सात बजे की फ्लाइट थी। जब एयरपोर्ट पहुंचे तो पता चला कि हमारी फ्लाइट दो घंटे लेट है। उस दिन करवा चौथ था तो पत्नी शोभा व्रत पर थीं। मैंने सोचा कि फ्लाइट दो घंटे लेट है, इतनी देर में तो चांद भी निकल आएगा तो क्यों ना मैं घर जाकर शोभा का व्रत खोलने में मदद कर दूं।’ जितेंद्र ने आगे बताया कि ‘मैंने फिर शोभा को घर पर फोन किया। मैंने कहा फ्लाइट लेट है, अब यह 8.30-9 बजे तक जाएगी। चांद निकल रहा है कि नहीं, निकल रहा है देख लो, खतम कर लेते हैं किस्सा।”
जितेंद्र ने बताया कि ‘वह घर पहुंचे लेकिन चांद नहीं निकला था, शोभा अभी भी चांद का इंतजार कर रही थी इसलिए वह दोबारा एयरपोर्ट भी नहीं जा पाए। इसी बीच जब वह अपने घर की बालकनी में गए तो उन्हें आसमान में एक आग का गोला दिखाई दिया।’ ये वही मुंबई से चेन्नई जाने वाली इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट न.171 थी, जिससे जितेंद्र को सफर करना था, वो दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी थी।
अभिनेता ने बताया कि ‘इसके बाद मेरे फोन पर लगातार लोगों के फोन आने शुरू हो गए, जिन लोगों को पता था कि मैंने इस फ्लाइट से सफर करने वाला था, वे मैं ठीक हूं, यह चेक करना चाहते थे।’ बता दें कि इस विमान दुर्घटना में 96 लोगों की मौत हो गई। जितेंद्र की सह-कलाकारों में से एक रानी चंद्रा की इसी विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जितेंद्र इस घटना को याद कहते हैं कि करवा चौथ के व्रत की वजह से उस दिन मेरे साथ ये हादसा टल गया था।