मशहूर टेलीविजन शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई हुई है। शो के किरदारों से फैंस का अलग ही जुड़ाव है। इस शो की पॉपुलेरिटी का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि ये शो बीते 14 सालों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इन दिनों शो नए ट्विस्ट एंड टर्न्स की वजह से सुर्खियों में है। इसके मुख्य किरदार ‘तारक मेहता’ यानी शैलेश लोढ़ा ने शो छोड़ दिया है। अब इसे लेकर पहली बार उनके खास दोस्त जेठालाल का रोल करने वाले दिलीप जोशी का रिएक्शन सामने आया है।

शो में हो सकती है शैलेश लोढ़ा की वापसी: शो के मुख्य किरदार जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बदलाव जरूरी है। थोड़ी समस्या होती है जब वो शो छोड़ देते हैं। क्योंकि आपका को-ऐक्टर के साथ एक ताल-मेल बैठ जाता है। लेकिन कभी ना नहीं कहना चाहिए, शैलेश भाई आ भी सकते हैं वापस।

14 साल से हैं शो का हिस्सा: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के साथ 14 साल के सफर के बारे में बात करते हुए दिलीप जोशी ने कहा कि मैं सिर्फ एक ही बात कह सकता हूं कि भगवान हम सभी पर बहुत दया करते हैं, खासकर असित भाई पर। उन्होंने सालों पहले दिग्गज हास्य कलाकार तारक भाई मेहता के पत्रों के आधार पर शो बनाने का सोचा।

उन्होंने 40 सालों तक लिखा और इसे बनाने का फैसला किया। हम सभी को इसमें एक्ट करने का मौका मिला। भगवान की ही कृपा है कि लोगों ने हमें प्यार दिया और अभी तक हमारे शो को देख रहे हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शो और फ़िल्में आते हैं-चले जाते हैं। लेकिन हमने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। हमने एक ऐसे सिटकॉम का रिकॉर्ड बनाया जो 14 साल से लगातार चल रहा है, और यह सब भगवान की ही वजह से हो पाया है।

दयाबेन ने हमें धोखा दिया: दिलीप ने दयाबेन के शो में आने की खबरों को लेकर हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में जेठालाल कहते हैं, दया आने वाली थी, लेकिन… फिर से उसने हमें उल्लू बना दिया है। तो अभी पता नहीं है कि असित भाई क्या चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने शो में जल्द ही दयाबेन की वापसी की उम्मीद भी जताई है।