मशहूर टीवी एक्टर दिलीप जोशी ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘जेठालाल’ के रूप में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है। दिलीप जोशी ने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया है, लेकिन अब जेठालाल के रूप में उन्हें देशभर में लोग जानते हैं। यूं तो वह एक्टिंग में नंबर वन हैं, लेकिन उनके फैंस अकसर यह जानने की कोशिश करते हैं कि क्या वह पढ़ाई में भी नंबर वन थे। अपने एक इंटरव्यू के दौरान दिलीप जोशी ने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बताया था कि उनका बेस्ट सब्जेक्ट भुगोल था। इसके साथ ही ‘जेठालाल’ ने अपने सबसे खराब विषय का भी खुलासा किया था।

दिलीप जोशी ने टेली टॉक इंडिया को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उसने पूछा गया कि स्कूल के समय में उनका बेस्ट और सबसे खराब सब्जेक्ट कौन सा था। इसका जवाब देते हुए दिलीप जोशी ने कहा, “मैं अलजेब्रा में सबसे ज्यादा कमजोर था, लेकिन हां भुगोल मेरा बेस्ट सब्जेक्ट था।”

दिलीप जोशी से इसके अलावा इंटरव्यू में सवाल किया गया कि अगर उन्हें कोई सुपरपावर दी जाती है तो वह सबसे पहले क्या करना चाहेंगे? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “मैं जिस किसी से भी मिलुंगा, उसकी सारी नकारात्मकता खत्म करने की कोशिश करूंगा।”


बता दें कि अपने एक इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर भी बातचीत की थी। एक्टर से पूछा गया कि आपने उनसे मुलाकात की है, ऐसे में उनकी क्या खास बात है, जो आपको सबसे ज्यादा प्रभावित करती है? इसका जवाब देते हुए ‘जेठालाल’ ने कहा, “उनका समर्पण और उनकी मेहनत।”


इसके साथ ही दिलीप जोशी ने इंटरव्यू में बताया था कि वह एक्टर अमिताभ बच्चन को अपना आदर्श मानते हैं। अमिताभ बच्चन ने उनके बारे में बात करते हुए कहा, “ऑनस्क्रीन और ऑफ स्क्रीन खुद को जिस तरह से पेश करते हैं, वह चीज देखने लायक है। इतनी ऊंचाई पर पहुंचने के बाद भी इतनी सादगी होना बहुत ही मुश्किल होता है।”

बता दें कि दिलीप जोशी ने साल 1989 में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने रामू नाम के नौकर का किरदार अदा किया था। इसके बाद वह कई हिंदी सीरियल में भी नजर आए थे, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब वह बेरोजगार हो गए थे। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्होंने ‘जेठालाल’ का किरदार ठुकरा दिया था, लेकिन निर्माता के मनाने पर वह इसे करने के लिए राजी हो गए थे।