बिग बॉस फेम अर्शी खान को लेकर बीते दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि वह टीवी शो ‘लाल इश्क’ में निगेटिव किरदार अदा करते हुए नजर आएंगी। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शो के मेकर्स ने अर्शी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अर्शी की जगह अब ‘दिल मिल गए’ एक्ट्रेस सोनिया सिंह नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्शी शूटिंग सेट पर नहीं पहुंची जिसके बाद मेकर्स ने उन्हें रिप्लेस करने का फैसला लिया।

रिपोर्ट्स के अनुसार, शो में आखिरी पलों में बदलाव किया गया और अर्शी खान की जगह अब टीवी एक्ट्रेस सोनिया सिंह निगेटिव रोल अदा करेंगी। जबकि अर्शी खान ने मीडिया से बातचीत में कहा, ”मैं बीते कल शूटिंग सेट पर नहीं पहुंच सकी थी क्योंकि मैं ट्रैवल कर रही थी। इसमें मेरी क्या गलती है कि मुझे पटना से मुंबई के लिए फ्लाईट नहीं मिली।” शो में एक्टर अनुज सचदेवा और एक्ट्रेस गुल्की जोशी लीड भूमिका में हैं। दोनों शो में कपल के रोल में नजर आ रहे हैं। जबकि सोनिया सिंह वैम्प का रोल अदा करते हुए नजर आएंगी।

टीवी एक्ट्रेस सोनिया सिंह।

अर्शी खान इसके पहले ‘इश्क में मरजावां’, ‘मेरी हानिकारक बीवी’ और ‘बिट्टी बिजनेस वाली’ जैसे शो में कैमियो कर चुकी हैं। अर्शी खान सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी बोल्ड तस्वीरों के कारण सुर्खियां बटोरती रहती हैं। कुछ दिनों पहले अर्शी खान, हरियाणवी डांसर सपना चौधरी और राखी सांवत ने एक साथ परफॉर्म किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया था। बिग बॉस में अर्शी खान को सपना चौधरी, हिना खान से लड़ते हुए भी देखा जा चुका है। हालांकि शो से बाहर आने के बाद ऐसा लगता है कि अर्शी ने सपना से दोस्ती कर ली है।