Dil Mil Gaye Actress Ohanna Shivanand: मशहूर टीवी सीरियल दिल मिल गए की एक्ट्रेस शिल्पा आनंद ने चौंकाने वाली बात कही है। एक्ट्रेस ने अपनी सगी बहन और साउथ एक्ट्रेस साक्षी शिवानंद की सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लाइमलाइट से दूर शिल्पा ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में एक फेसबुक पोस्ट पर जानकारी दी है। एक्ट्रेस ने बताया है कि उनकी बहन साक्षी की सास के कारण उन्हें कई बार पुलिस स्टेशन भी जाना पड़ा है।
शिल्पा ने आरोप लगाया है कि उनकी बहन की सास के खिलाफ कुछ ऐसे सबूत हाथ लगे हैं। जिनसे पता चलता है कि उन्होंने इंश्योरेंस के पैसों के लिए पति का मर्डर करा दिया। शिल्पा का कहना है कि जब उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस को दी तो उन दोनों ने उन्हें मारने की साजिश रची। शिल्पा ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा- ”मेरी बहन की सास, मुझे और मेरी मां को मारने की फिराक में है। जब मेरी बहन साक्षी इंडिया आई तो उसे भी मारने की कोशिश की। जब मामले की जानकारी पुलिस को दी तो वह अमेरिका भाग गई। मैं अपनी बहन की सास से कहना चाहती हूं कि यदि हिम्मत है तो भारत वापस आए और कानून का सामना करे।”

बता दें कि साल 2015 में शिल्पा ने अपने फेसबुक अकाउंट का नाम बदलकर ओहाना शिवानंद कर लिया था। इस पोस्ट को उन्होंने इसी अकाउंट से शेयर किया है। शिल्पा आनंद दिल मिल गए में रिद्धिमा गुप्ता का रोल अदा किया था। अपनी एक्टिंग के कारण शिल्पा घर-घर डॉक्टर रिद्धिमा के नाम से पॉपुलर हो गई थीं। इस शो में करण सिंह ग्रोवर, सुकृति खंडपाल, जेनिफर विगेंट और दृष्टि धामी भी लीड रोल में थे।

