Dil Bechara VIDEO Song: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म दिल बेचारा (Dil Bechara) का टाइटल ट्रैक रिलीज हो चुका है। रिलीज होने के साथ ही इस सॉन्ग को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि 12 बजे रिलीज होने के बाद 4 बजे तक इस गाने को 22 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

इस गाने को अब तक 18 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं फैंस इस गाने पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने सुशांत को याद करते हुए लिखा, ‘सुशांत सर आप हमेशा याद आएंगे। आप हमेशा के लिए अमर हैं।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैंने अब तक इस गाने को 100 बार सुन चुका है और हर बार सुनने पर सुशांत सर की यादें ताजा हो जाती है। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सुशांत सर आप बहुत जल्दी चले गए। आपका ये गाना हमेशा हमारे दिलों में आपकी यादें ताजा करता रहेगा।’

यह फिल्म का टाइटल ट्रैक है। इस गाने में संगीत देने के साथ ही ए. आर. रहमान ने अपनी आवाज भी दी है। गाने के बोल काफी शानदार हैं जिसे अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है। कोरियोग्राफर फराह खान के साथ ताल मिलाते हुए सुशांत सिंह राजपूत ने इसमें शानदार डांस किया है। इस गाने की खास बात यह है कि इसे एक ही बार में बिना कट रिकॉर्ड किया गया है।

मुकेश छाबड़ा द्वारा निर्देशित, फिल्म दिल बेचारा में सुशांत सिंह राजपूत के साथ संजना सांघी लीड रोल में नजर आएंगी। यह फिल्म 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज़ की जाएगी। बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा के घर पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म और स्टार किड्स को लेकर बहस छिड़ी हुई है। सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर, सलमान खान, सोनम कपूर जैसे कलाकारों को सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है।

कई सितारों ने खत्म कर ली जिंदगी: हाल ही में बॉलीवुड से लेकर टीवी तक के कलाकारों की आत्महत्या का मामला सामने आया है। सुशांत सिंह राजपूत के अलावा प्रेक्षा मेहता, मनप्रीत ग्रेवाल और 16 साल की टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली है।