Sapna Choudhary and Digvijay Chautala: हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी को लेकर इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने विवादित बयान दिया है। दिग्विजय सिंह ने अंबाला में कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में कहा कि सपना चौधरी की कला अश्लीलता से भरपूर है।
सपना चौधरी के बारे में दिग्विजय चौटाला ने कहा, ”मुझे सपना जी या किसी भी महिला से कोई दिक्कत नहीं है। मैं सपना चौधरी जी का सम्मान करता हूं। लेकिन मुझे उनकी कला से दिक्कत है। मेरी नजर में सपना की कला अश्लील है। अब मुझे बीजेपी वालों से पूछकर सांस लेने की जरूरत नहीं है। राजनीति में यदि वह प्रेरणा बनती हैं तो राजनीति का बेड़ागर्क होगी। यही बात महिला आयोग को भी बताई जाएगी। मैंने किसी को गाली नहीं दी, मैंने किसी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की। मुझे अपना बात कहने का अधिकार तो है।”
#Breaking | Jannayak Janata Party (JJP) leader Digvijay Chautala continues to use derogatory term for Sapna Choudhary. More details by Gurpreet Chinna. pic.twitter.com/qbpo9byiCf
— TIMES NOW (@TimesNow) July 23, 2019
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब दिग्विजय ने सपना के लिए विवादित बयान दिया है। इसके पहले भी सपना के राजनीति में आने पर उन्होंने विवादित टिप्पणी की थी। दिग्विजय ने कहा था, ”अब ठुमके लगाने वाली बीजेपी के लिए वोट लाएगी।” जिसके बाद दिग्विजय को वुमन कमीशन ने नोटिस भी जारी किया था।
बता दें कि सपना चौधरी ने बीते महीने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, डॉ हर्षवर्धन और विजय गोयल समेल कई नेता मौजूद थे। सपना की राजनीति में आने की खबरें बीते कई महीनों से आ रही थीं। हालांकि सपना चौधरी इन खबरों को नकारती रही थीं।