रणबीर का ‘शुभमंगलम’

विकी कौशल-कैटरीना कैफ और राजकुमार राव-पत्रलेखा का कोरोना काल में शुभमंगल सावधान हो चुका है और वे अपने कामधाम से लग गए हैं। अब नंबर रणबीर कपूर-आलिया भट्ट का है। हमारे देश में इश्क छुपकर और शादी खुलेआम दुनिया के सामने बैंड बजवा कर की जाती है। बालीवुड में अगर कलाकार चोटी का है तो शादी करिअर के हिसाब से खुलेआम या गुप्त हो सकती है। रणबीर-आलिया के बारे में भी कहा जा रहा है कि दोनों की शादी जनवरी में हो चुकी है। और जल्दी ही बैंड बजवाकर शादी की तारीख की घोषणा की जाएगी।

हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि कोरोना महामारी नहीं आती तो अब तक दोनों की शादी हो चुकी होती। जो भी हो, यह एक अनोखा रिश्ता होगा। यह शादी होती है तो बालीवुड में सालों से सक्रिय दो परिवार (नानाभाई भट्ट के नौ बच्चों का परिवार और पृथ्वीराज कपूर के छह बच्चों का परिवार) एक हो जाएंगे। कपूर परिवार से कब आधिकारिक तारीख घोषित होती है, इसी पर रणबीर-आलिया के प्रशंसकों की नजरें लगी हैं।

‘बिग बास’ कंगना

एकता कपूर के अपने किस्म के ‘बिग बास’ यानी ‘लाक अप : भड़ास जेल, अत्याचारी खेल’ को संभालने का दारोमदार कंगना रनौत के माथे पर है। अल्ट बालाजी और मैक्स प्लेयर पर इसका प्रीमियर 27 फरवरी को होगा। माना जा रहा है कि कंगना इस शो के जरिए बालीवुड के बच्चों या लोकप्रिय सितारों के बेटे-बेटियों की जीवनशैली को उघाड़ने का काम करेंगी, जो वे गाहे बगाहे उघाड़ती रही हैं। बालीवुड में चलने वाले भाई भतीजावाद को लेकर लगातार करण जौहर को भाले की नोंक पर लेने वाली कंगना इस शो को किस ऊंचाई पर ले जाएगी, यह देखना दिलचस्प होगा।

खुद बालीवुड की निगाहें भी इस पर लगी हैं। सिर्फ निगाह ही नहीं धुकधुकी भी लगी है कि पता नहीं कंगना इस शो में किस पर हंटर फटकारने लगे। इस पर मुसीबत यह कि शो सातों दिन चौबीसों घंटे चलेगा और देखने वाले सीधे इस शो से जुड़ सकेंगे। मतलब कंगना का यह शो फिल्मजगत में नए विवाद पैदा कर सकता है। मगर विवादों से एकता कपूर कब डरी हैं।

माधुरी का ‘गेम’

माधुरी दीक्षित ने बालीवुड की फिल्मों से ज्यादा अहमियत टीवी शो को देनी शुरू की तो टीवी चैनलों ने भी उन्हें अच्छे मौके देने शुरू कर दिए। ‘झलक दिखला जा’, ‘डांस दीवाने’ से लेकर फूड फूड चैनल पर ‘फूड फूड महाचैलेंज’ में माधुरी ने झलक दिखलाई। कलर्स टीवी के डांस दीवाने में वे जज के रूप में नजर आई। अब नेटफ्लिक्स उन्हें एक नए शो में उतारने जा रहा है। इस वेब सीरीज का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है।

इसमें बालीवुड के ग्लैमर के पीछे झांकने की कोशिश की जाएगी। यानी कुछ कुछ यह भी कंगना के कंगना के ‘लाक अप’ की तरह होगा और इसका नाम है ‘द फेम गेम’, जो पहले ‘फाइंडिंग अनामिका’ था। नेटफ्लिक्स पर इसका प्रसारण 18 या 25 फरवरी से किया जाएगा। माधुरी ने इस सीरीज के बारे में सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक की है। उनके प्रशंसकों इसके इंतजार में हैं। माधुरी की पिछली रिलीज फिल्म करण जौहर की कलंक (2019) थी, जिसमें उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा और आलिया भट्ट भी थीं।