‘दबंग’ फिल्म के डायरेक्टर और अनुराग कश्यप ने सलमान खान पर कई आरोप लगाए हैं और उन्हें गुंडा तक कह दिया है। उनका इंटरव्यू चर्चा में था कि इसी बीच तनुश्री दत्ता का भी एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो बिना नाम लिए बॉलीवुड के किसी एक्टर को भला बुरा कहती नजर आ रही हैं। मगर फार्महाउस का जिक्र करते हुए उन्होंने जो कहा, उससे साफ पता चलता है कि वो सलमान की ही बात कर रही हैं। उनका कहना है कि उस एक्टर की मर्जी के बिना अगर कोई स्टार बन जाए तो उन्हें ये सहन नहीं होता। इसके अलावा भी तनुश्री ने बहुत कुछ कहा है।

बॉलीवुड ठिकाना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें तनुश्री कह रही हैं, “हमारे तलवे चाटे बिना तुम फेमस कैसे हो गए, हमारे फार्महाउस के चक्कर काटे बिना तुमको हीरोइन का दर्जा कैसे मिल गया, हमारे रिकमेंडेशन के बिना तुम स्टार कैसे बन गए… सहन नहीं होता उनको, उनकी आत्मा अंदर से जलती रहती है।”

इसके आगे तनुश्री ने कैमरे की तरफ देखते हुए कहा, “तू तो जल अब, तू अनंत काल तक जलेगा… तूने इतने सारे लोगों का बेड़ा गर्क किया है, अब तू मरेगा या जेल जाएगा।” भले ही तनुश्री ने किसी एक्टर का नाम नहीं लिया, लेकिन हर कोई जानता है कि बॉलीवुड में सलमान खान का फार्महाउस काफी मशहूर है और उनके लिए कई मौकों पर ये भी कहा गया है कि वो इंडस्ट्री के पावरफुल स्टार हैं।

यह भी पढ़ें: ‘मैं प्रेग्नेंट थी और वो…’, कुनिका सदानंद के खिलाफ कुमार सानू की पूर्व पत्नी का बयान, बोलीं- 27 साल से क्या दबा रखा था?

अभिनव कश्यप का भी फूटा था गुस्सा

अभिनव कश्यप ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा, सलमान की तकदीर पर लिखा है, अब ये हमारे ही तलवे चाटेगा। मैंने एक इंटरव्यू दिया था, उसको गुंडा बुलाया था, तो अब ये दिखा रहा है कि ये बड़ा फैन है हमारा। वही अनुराग कश्यप जिसको ‘तेरे नाम’ में परेशान किया था, अनुराग ने वो फिल्म छोड़ी थी। इन्होंने निकाला नहीं था, अब उसकी तारीफें करते नजर आ रहे हैं। तारीफ तो करेंगे, अब ये घुटनों पर आएंगे भीख भी मांगेंगे।”

यह भी पढ़ें: राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी को ट्रांसफर किए थे ₹15 करोड़? अभिनेत्री के वकील ने दिया जवाब

इतना ही नहीं अभिनव ने सलमान पर ये आरोप भी लगाया कि उनका मुंह बंद करवाने के लिए किसी को घूस दी गई है। अभिनव ने कहा, “मुझे वॉट्सएप पर एक एड आया। बुर्ज खलीफा में 50वें माले पर एक फ्लैट है और उसके ऊपर क्लब हाउस। प्राइसिंग के लिए सम्पर्क करें। असल में ये ढूंढ रहे हैं ऐसे लोगों को कि अभिनव को चुप करा दें। अनुराग की फिल्म की तारीफ भी इसलिए की, क्योंकि वो मेरा भाई है। सोचा होगा कि वो समझा देगा, इसलिए उनकी चमचागिरी कर रहे हैं। चापलूसी कर रहे हैं।”