सनी देओल इस वक्त फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अनिल शर्मा की इस फिल्म ने महज 6 दिनों में 263 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म की सफलता के बाद अब सनी देओल अगली फिल्म ‘अपने 2’ की तैयारी कर रहे हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए सनी ने Apne के दूसरे पार्ट Apne 2 के बारे में बात की। उन्होंनें बताया कि वह फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।

सनी ने बताया कि ‘अपने 2’ की कहानी बेहद प्यारी होने वाली है। फिलहाल ये नहीं पता है कि शूटिंग कब शुरू होगी, लेकिन इस बार फैमिली वैल्यूज को और भी अधिक दिखाया जाएगा। ये फिल्म पहले पार्ट से एक हाथ आगे होने वाली है।

क्या कैटरीना कैफ पर कसा तंज?

सनी देओल ने एक्ट्रेस का नाम लिए बिना तंज कसा है। जिसे लोग कैटरीना कैफ से जोड़कर देख रहे हैं। उन्होंने कहा,”बस अभी मेरी कुछ एक्ट्रेसेस थीं जो मां का रोल करने से डर रही थीं, शायद अब करेंगी।” साल 2007 में आई ‘अपने’ में कैटरीना को बॉबी देओल के साथ दिखाया था। उस वक्त कैटरीना ने इंडस्ट्री में कदम रखा ही था। इसलिए शायद उन्होंने मां का रोल करने से इनकार कर दिया हो।

आपको बता दें कि ‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ही इस फिल्म ‘अपने’ का निर्देशन किया था। इस फिल्म में सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र लीड रोल में थे। फिल्म में शिल्पा शेट्टी भी थीं और उन्होंने सनी की पत्नी का रोल निभाया था।

सनी देओल और अमीषा पटेली की फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को रिलीज हुई थी और महज 6 दिनों में फिल्म ने 263.48 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। Gadar 2 को 15 अगस्त का भी फायदा मिला है। छुट्टी होने के कारण भारी मात्रा में लोग इस फिल्म को देखने पहुंचे और इस एक दिन में फिल्म ने 55.5 करोड़ का कलेक्शन किया।