दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने टीवी सीरियल और फिर ‘बिग बॉस 13’ से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। सिद्धार्थ को उनके गुस्सैल स्वभाव के लिए जाना जाता था। इसके साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रहा करती थी। बिग बॉस के शो में उनकी ऐसी लव स्टोरी बनी जो उनके जाने के बाद भी लोगों के दिल से नहीं निकल पा रही है। शहनाज गिल का नाम आज भी लोग सिद्धार्थ के साथ ही लेते हैं। लेकिन इसके अलावा भी सिद्धार्थ का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा था। वह टीवी इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस को डेट कर चुके थे, जिनमें से एक शिल्पा शिंदे भी हैं।
‘भाबीजी घर पर हैं’ में लीड रोल निभा चुकीं शिल्पा शिंदे ने सिद्धार्थ शुक्ला पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। BB 13 के वक्त जब सिद्धार्थ लोगों को पसंद आ रहे थे, तभी बाहर शिल्पा ने उनके कुछ ऑडियो वायरल किए थे। जिनमें सिद्धार्थ उनपर चिल्लाते सुनाई दे रहे थे। इसके साथ ही शिल्पा ने तमाम इंटरव्यू में भी सिद्धार्थ को लेकर कई दावे किए थे।
शिल्पा शिंदे ने कहा था कि जब वह सिद्धार्थ के साथ रिलेशनशिप में थीं तब सिद्धार्थ उनके साथ कई बार बदसलूकी किया करते थे। इतना ही नहीं शिल्पा ने दिवंगत एक्टर पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि सिद्धार्थ गुस्से वाले इंसान थे जो झगड़े के वक्त उनके साथ गाली गलौज और हाथापाई भी करते थे।
सिद्धार्थ ने दी थी एसिड फेंकने की धमकी?
- शिल्पा ने सिद्धार्थ को पजेसिव पार्टनर बताया था। उनका कहना था कि अगर वह कभी काम में बिजी होती थीं और सिद्धार्थ का फोन नहीं उठाती थीं तो वह बहुत झगड़ा किया करते थे। लेकिन अगर सिद्धार्थ फोन न उठाएं और शिल्पा सवाल करे तो उन्हें थप्पड़ पड़ा करते थे। इस कारण शिल्पा ने ब्रेकअप करने का फैसला लिया। लेकिन तब सिद्धार्थ ने उन्हें तेजाब फेंकने की धमकी दी थी। शिल्पा ने बताया था कि जब उन्होंने सिद्धार्थ से ब्रेकअप की बात की तो उन्होंने कहा था, “मुझे छोड़ कर दिखाओ मैं मुंह पर एसिड फेंक दूंगा। मैं तुम्हें बर्बाद कर दूंगा। मैंने सिद्धार्थ की मां को ये बात बताई थी।”
इसकी शिकायत शिल्पा ने पुलिस स्टेशन में भी कराई थी। बता दें कि दोनों ने सा 2010-2011 के बीच एक दूसरे को डेट किया था। लेकिन जब शिल्पा ने सिद्धार्थ का गुस्से वाला स्वभाव देखा तो उन्होंने उनसे अलग होने का फैसला लिया।
सिद्धार्थ की मौत पर हुई थीं ट्रोल
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत 2 सितंबर 2021 में हुई थी। उनका यूं जाना सबके लिए बड़ा सदमा था। हर कोई उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा था। शिल्पा शिंदे ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा था कि भगवान सिद्धार्थ की आत्मा को शांति दे। जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया गया था। लोगों ने इसे शिल्पा का नाटक बताया था और उन्हें दोगली कहा था।