इस वक्त ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर काफी विवाद चल रहा है। परेश रावल ने कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद फिल्म छोड़ दी है, जिसके कारण अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ने उनपर 25 करोड़ का मुकदमा ठोका है। परेश रावल ने फिल्म को क्यों छोड़ा, इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, इसी बीच परेश रावल के एक इंटरव्यू का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बता रहे हैं कि उन्हें ‘हेरा फेरी 3’ में दिलचस्पी ही नहीं है।

ये वीडियो ‘द लल्लन टॉप’ के साथ परेश रावल के खास इंटरव्यू का है। वीडियो में परेश रावल ने ‘हेरा फेरी’ के साथ अपने नाम के लगातार जुड़ने पर अपनी निराशा व्यक्त की है। वीडियो में रावल को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि वो इस बात से थक गए हैं कि लोग उन्हें केवल बाबूराव गणपतराव आप्टे की भूमिका के लिए याद करते हैं।

वीडियो में परेश रावल से पूछा गया कि क्या जब वो बाहर जाते हैं तो उन्हें ‘हेरा फेरी’ के बारे में बताया जाता है कि कमाल की फिल्म है? इस पर परेश ने कहा, “वो तो बताया जाता है, पर क्या है ना वो गले का फंदा है। आपको बड़ा ताज्जुब होगा, मैंने कभी किसी को बताया नहीं है। मैं 2007 में विशाल भारद्वाज जी के पास गया था 2006 में पार्ट 2 रिलीज हो गई थी, कि विशाल भाई मेरे पास एक फिल्म है, मेरी इसकी जो इमेज है ना मुझे इससे छुटकारा चाहिए। उसी गेटअप के अंदर अलग किस्म का रोल और आप कर के दे सकते हैं मुझे। जो भी आता है उसके दिमाग में ‘हेरा फेरी’ है।”

परेश ने आगे कहा, “मैं एक्टर हूं यार, मुझे फंसना नहीं है दलदल में। मुझे छुटकारा चाहिए।” परेश ने बताया कि विशाल भारद्वाज ने उनसे कहा कि वो रीमेक नहीं करते हैं। इसके बाद वो 2022 में आर बाल्की के पास गए और उनसे भी रिक्वेस्ट की। परेश ने कहा, “मैं कहा कि इसी गेटअप में मुझे कुछ दूसरा कैरेक्टर दो, मेरा दम घुटता है। खुशी तो होती है, लेकिन ये बहुत ही बांधने वाली चीज है, आपको इससे मुक्ति चाहिए, नहीं तो ये बहुत खराब है ये। दूसरी बात ये कि जब आप सीक्वल पर सीक्वल करते हो तो आप वहीं सब पकाते रहते हो।”

‘हेरा फेरी 3’ छोड़ कानूनी पचड़े में फंसे परेश रावल

अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ने प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने के बाद ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने के लिए परेश रावल को नोटिस जारी किया है। अक्षय की कंपनी की कंपनी के नोटिस में दावा किया गया है कि परेश को 11 लाख रुपये दिए जा चुके थे। केप ऑफ गुड फिल्म्स का प्रतिनिधित्व कर रहीं वकील पूजा तिड़के ने कहा है कि इस मामले में परेश रावल को गंभीर कानूनी परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

परेश रावल ने अपनी छवि के बारे में बात की और इसके बारे में जनसत्ता.डॉम की एंटरटेनमेंट टीम ने एनालिसिस की है कि वाकई फिल्म को छोड़ने का कारण क्या है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…