अयोध्या में रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में भक्ति का माहौल है। नेता से लेकर अभिनेता धीरे-धीरे अयोध्या पहुंच रहे हैं। 22 जनवरी को हो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का बड़ा कार्यक्रम हो रहा है, जिसमें आने के लिए तमाम एक्टर्स को न्योता दिया गया है। लेकिन इस बीच अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने इस दिन रामलला के दर्शन करने से इनकार कर दिया है।

दैनिक भास्कर के साथ बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा कि वह तीर्थ स्थानों के सबकी नजरों से दूर रहकर करना पसंद करते हैं। एक्टर ने कहा,”मैं पूर्वांचल का रहने वाला हूं, किसी दिन चुपके से जाकर श्रीराम के दर्शन कर आऊंगा। मैं तीर्थ स्थानों के दर्शन दुनिया की नजरों से दूर जाकर कर लेता हूं। वहां शांति से सपरिवार चिंतन-मनन करता हूं।”

भगवान राम का किरदार करना चाहते हैं पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी से सवाल किया गया कि अगर उन्हें रामायण के किसी किरदार को निभाने का मौका मिले तो वह किसका किरदार करना पसंद करेंगे? इसपर पंकज ने कहा कि वह भगवान राम का रोल करना चाहते हैं।

पंकज त्रिपाठी ने कहा,”मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम मेरे प्रिय हैं और मैं उन्हीं का किरदार निभाना चाहूंगा।” एक्टर ने ये भी कहा कि राम का किरदार निभाने वाली उनकी उम्र नहीं है, वह 48 साल के हो चुके हैं और फिल्मों में यंग श्रीराम की कहानी बताई जाती है। एक्टर ने कहा कि अगर कोई फिल्ममेकर उनपर भरोसा कर उन्हें रोल ऑफर करे तो वह जरूर इसे निभाना चाहेंगे।

आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी फिल्म ‘मैं अटल हूं’ के लिए चर्चा में हैं। उनकी ये फिल्म 19 जनवरी को थिएटर में रिलीज हो रही है। फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आने वाले हैं।