हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर इस वक्त विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में अपने अभिनय को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। मंगलवार को ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नाना पाटेकर ने फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड फिल्मों को लेकर कई सारी बातें कही। इतना ही नहीं उन्होंने बिना नाम लिए इस वक्त की हिट फिल्म पर कटाक्ष किया, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि वह शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ पर तंज कस रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री में हो रहे नेपोटिज्म पर भी बात की।
इस सवाल पर नाना पाटेकर ने किया कटाक्ष
मीडिया इंटरेक्शन के दौरान एक्टर से पैरलल और कमर्शियल सिनेमा के बीच अंतर को लेकर सवाल किया गया था। इसपर नाना पाटेकर ने कहा कि इन दोनों के बीच जो अंत था वो अब नहीं रहा। अभिनेता ने कहा कि ओटीटी आने के बाद हर फिल्म को एक प्लेटफॉर्म मिल गया है। “जितने दर्शक थे, उतने पैसे हमारे आ जाते थे। तो समांतर फिल्म का बुरा हाल है। अब थॉट अब कौन सा रखते हैं, तो जिस तरह की फिल्में अब हिट हो रही हैं।”
बिना नाम लिए कसा Jawan पर तंज?
नाना पाटेकर का कहना है कि जिस तरह की फिल्में अब आ रही हैं, लोगों को उस तरह की फिल्में देखने को मजबूर किया जा रहा है। अभिनेता ने कहा,”मैंने कल बहुत ही हिट हुई फिल्म, वो देखा। मतलब मैं पूरी देख नहीं पा रहा था। लेकिन वो बहुत चलती है यार। अब वो चलती है तो हमें लगता है कि हमें बार-बार इस तरह का मैटेरियल दिखाकर मजबूर करते हैं, हमें वो पसंद करने के लिए।” इस वक्त की सबसे हिट फिल्म ‘जवान’ है, इसलिए लोग एक्टर के बयान को इस फिल्म से जोड़ रहे हैं।
नेपोटिज्म पर कही ये बात
नाना पाटेकर अपनी एक्टिंग और साधारण जीवन जीने के तरीके लिए जाने जाते हैं। फिल्म इंडस्ट्री को लेकर उन्होंने कहा कि यहां स्टार किड्स को जनता पर थोपा जाता है। उन्होंने कहा,”अब मैं एक्टर हूं। कल को मैं अपने बेटे को एक्टर बनाना चाहता हूं। उसकी औकात हो न हो। लेकिन मैं थोपना चाहता हूं आपके ऊपर। एक फिल्म गिर जाएगी, फिर दो और ऐसे करके 10 फिल्में होंगी, जिसके बाद उसकी बुराइयां आपको कम आने लगती हैं। और आहिस्ता-आहिस्ता आप उसे अपनाने लगते हो। और एक दिन वो हमारे सिर पर बैठता है। ऐसा आज का चित्र है हमारे यहां। तो कुछ ऐसी घिनौनी फिल्म है हमारे यहां, जो हमें देखने पर मजबूर करते हैं। लेकिन हमें लगता है कि नहीं यही अच्छी फिल्म है। उसमें अगर द वैक्सीन वॉर जैसी फिल्म आती है तो पता चलता है कि नहीं यार। दो फिल्मों में फर्क है।”
नाना पाटेकर स्टारर फिल्म ‘वेल्कम’ का तीसरा पार्ट जल्द आ रहा है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो नाना पाटेकर इसका हिस्सा नहीं हैं और इस बात से वह खासा नाराज हैं।