टीवी के जाने-माने एक्टर गौरव खन्ना ने हाल ही में ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का खिताब अपने नाम किया। इस शो में भी उन्हें लोगों से ‘अनुपमा’ के अनुज कपाड़िया जितना प्यार मिला। हालांकि, उनके फैंस उन्हें आज भी ‘अनुज’ के रोल में फिर से देखने के लिए बेताब हैं। जब गौरव खन्ना ने राजन शाही के शो को अलविदा कहा था, तो काफी बार यह खबरें सामने आई कि उन्होंने रूपाली गांगुली की वजह से शो छोड़ा है। दोनों के बीच अनबन थी। अब ‘अनुज’ ने खुद इस मुद्दे को लेकर बात की है। चलिए आपको बताते हैं कि एक्टर ने शो के निर्माता राजन शाही और एक्ट्रेस रूपाली को लेकर क्या कहा है।

गौरव ने रूपाली की वजह से छोड़ शो?

हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में जब गौरव से सवाल किया गया कि उन्होंने ‘अनुपमा’ क्यों छोड़ा, क्या इसकी वजह एक्ट्रेस रूपाली गांगुली थी। इसके जवाब में अभिनेता ने कहा कि कोई भी जो अनुज कपाड़िया का किरदार निभाता, वो पर्सनल अनबन की वजह से इस शो को छोड़ने के बारे में नहीं सोच सकता था।

Bollywood News LIVE: मंदिर विवाद पर उर्वशी रौतेला ने दी सफाई, कहा- ‘पहले वीडियो को ढंग से देखें फिर बोलें’

राजन शाही को लेकर क्या बोले गौरव

गौरव यहीं नहीं रुके, इसके आगे उन्होंने कहा कि अनुज कपाड़िया मेरे लिए एक कोमा है, कोई फुल स्टॉप नहीं। फिर उन्होंने कहा कि राजन शाही ने इस किरदार को मारा नहीं है। बस यही है कि उस समय स्टोरी में उनके लिए कोई स्पेस नहीं था, लेकिन यह इंडियन टीवी शो है और यहां कोई भी जिंदा हो सकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं वापस आ रहा हूं।”

इसके आगे एक्टर ने कहा कि भले ही स्टोरी आगे बढ़ गई है, लेकिन काफी चांस हैं कि उनके किरदार की वापसी हो, लेकिन इस पर सिर्फ राजन शाही ही कमेंट कर सकते हैं। ये मेरा फेवरेट और लोगों द्वारा पसंद किया जाने वाला किरदार रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि हर कहानी का एक टेक्सचर होता है।

‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस’ में किया गया अप्रोच

इसी इंटरव्यू में एक्टर से आगे पूछा गया कि क्या उन्हें रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए अप्रोच किया गया है। इसके जवाब में एक्टर ने कहा कि हां ये सच है। फिर ‘अनुज’ से सवाल किया गया कि क्या उन्होंने ऑफर एक्सेप्ट कर लिया है। इसके जवाब में एक्टर ने कहा चीयर्स। ऐसे में उन्होंने अभी तक ये साफ नहीं किया है कि वो शो में जाएंगे या नहीं। वहीं, उनसे बिग बॉस को लेकर भी सवाल किया गया, तो गौरव ने कहा कि उन्हें कई बार ऑफर किया गया, लेकिन वह नहीं गए और आगे भी जाएंगे या नहीं ये वो नहीं जानते।

‘न्यूक्लियर वॉर हो जाता’, जान्हवी कपूर ने बताया अगर मर्दों को पीरियड्स होते तो क्या होता