कई महीनों से खबर आ रही है कि ऐश्वर्या राय का अपने ससुराल वालों के साथ रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है। ये भी कहा जा रहा था कि ऐश्वर्या बच्चन परिवार को छोड़ बेटी आराध्या के साथ अपनी मां के घर रहने लगी हैं। हालांकि इसके बाद वह अभिषेक बच्चन और उनके परिवार के साथ अगस्त्य नंदा की फिल्म की स्क्रीनिंग पर नजर आई थीं। अब होली सेलिब्रेशन को लेकर फिर अजीबो गरीब चर्चा हो रही है।
दरअसल श्वेता नंदा और नव्या नवेली नंदा ने होली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें ऐश्वर्या नदारद हैं। वहीं इंटरनेट पर ऐश्वर्या राय की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें वह अपनी बेटी और अभिषेक बच्चन समेत दोस्तों के साथ होली मनाती दिख रही हैं। ऐसे में लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या ऐश्वर्या ने बच्चन परिवार के साथ होली नहीं मनाई है।
नव्या नवेली ने होली की कई तस्वीरें शेयर की हैं। कुछ तस्वीरें होलिका दहन की हैं, उन तस्वीरों में ऐश्वर्या नजर आ रही हैं। लेकिन होली खेलने के समय ऐश्वर्या बच्चन परिवार के साथ नजर नहीं आईं। अमिताभ बच्चन, जया बच्चन,श्वेता नंदा और अभिषेक बच्चन संग नव्या ने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। जिनपर लोग सवाल कर रहे हैं कि ऐश्वर्या सबके साथ क्यों नहीं?
दूसरी तरफ ऐश्वर्या की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उनमें वह बेटी आराध्या और दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में अभिषेक भी उनके साथ नजर आ रहे हैं। होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें देखने के बाद लोगों का शक यकीन में बदल रहा है। लोग कयास लगा रहे हैं कि इस परिवार में सबकुछ ठीक नहीं है। हालांकि होलिका दहन वाली तस्वीर में ऐश्वर्या रंग का टीका लगाए अभिषेक से कुछ ही दूर खड़ी दिख रही हैं और नव्या अपने मामा अभिषेक को कलर लगा रही हैं। भले ही ऐश्वर्या इस तस्वीर में हैं लेकिन उनकी परिवार के साथ कोई तस्वीर नहीं है।