बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने साल 2021 में बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ दूसरी शादी की थी। वैभव पहले से एक बेटी के पिता हैं और शादी के कुछ ही महीने बाद एक्ट्रेस ने एक बेटे को जन्म दिया। अब उनके दो बच्चे हैं, लेकिन दीया का कहना है कि वैभव की बेटी उन्हें मां नहीं कहती और इसका असर उनके बेटे पर भी पड़ रहा है।

दीया की सौतेली बेटी का नाम समायरा है और उनके बेटे का नाम अव्यान है। एक्ट्रेस, समायरा के साथ एक खूबसूरत रिश्ता शेयर करती हैं, बावजूद इसके समायरा उन्हें मां कहकर नहीं बुलाती हैं। एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में इसके बारे में बताया और ये भी कहा कि वह समायरा से ये उम्मीद नहीं करतीं कि वो उन्हें मां कहकर बुलाए।

न्यूज 18 शोशा के साथ दीया मिर्जा ने मदर्स डे पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि समयारा उन्हें अब तक मां या मम्मा नहीं कहतीं। “उसने अब तक मुझे मां नहीं बुलाया। उससे मुझे उम्मीद भी नहीं है कि वो मुझे मां, मम्मा या मम्मी बुलाए। उसकी खुद की मां है जिसे वो मम्मा या मॉम बोलती हैं। मुझे वो दीया कहती है।”

बेटे को भी लगी ये आदत

दीया ने बताया कि उनका बेटा भी कभी-कभी उन्हें दीया मॉम कहता है। इसके लिए उन्होंने समायरा का धन्यवाद करते हुए कहा, “उसका धन्यवाद, अब अव्यान भी कभी-कभी मुझे ‘दीया’ कहता है। वह कहता है ‘दीया मॉम,’ ये बहुत मजेदार है।

दीया ने उस पल को याद किया जब उनके बेटे ने पहली बार उन्हें मां कहा था। दीया ने बताया कि मां से पहले उनका बेटा अव्यान टाइगर कहना सीखा था। दीया ने बताया एक दिन वो अपने बेटे को बालकनी में लगे फूलों पर बैठी तितलियां दिखाने ले गईं। “ओह माई गॉड! मैं वो दिन कभी नहीं भूल सकती। उसने बहुत देर से मम्मा कहना शुरू किया, मुझे लगता है कि उसे बोलना शुरू किए तीन महीने हो चुके थे। ये बहुत खूबसूरत पल था क्योंकि बालकोनी में फूल खिलने लगे थे और खूब सारी तितलियां उनपर आकर बैठती थीं और बेटे को मैंने गोद में लिया हुआ था। उसने अचानक मुझे देखा और कहा ‘मम्मा’।

“उसने अचानक मेरी ओर देखा और कहा, ‘मम्मा’, मैंने कहा, ‘हे भगवान!’ ये क्या हुआ।’ दिलचस्प बात यह है कि मेरे पति के पास अपना कैमरा था और वह मुझे अव्यान को तितलियां दिखाते हुए रिकॉर्ड कर रहे थे, इसलिए हमारे पास वह पूरा पल कैमरे में कैद हो गया।” बता दें दीया सोशल मीडिया पर अव्यान और समायरा के साथ कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।