Dia Mirza On Salman Khan: दीया मिर्जा बॉलीवुड की बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं, उन्होंने अपने करियर में कई बड़े-बड़े स्टार्स के साथ बहुत सी फिल्मों में काम किया है। अब हाल ही में वह अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसमें उन्होंने सलमान खान को लेकर बात की है। बता दें कि दीया और सलमान ने साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ में साथ काम किया था और इनकी जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद भी किया। ऐसे में अब उन्होंने सालों बाद भाईजान के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया है। चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है।

एक दिन तुम मेरी मां का रोल करोगी

दीया मिर्जा ने कनेक्ट सिने के साथ बात करते हुए सलमान खान से जुड़ा एक ऐसा किस्सा शेयर किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया है। एक्ट्रेस ने बताया कि एक दिन हम शूट कर रहे थे और राजपाल यादव के साथ फनी सीन चल रहा था। वहीं, उस सीन के टाइम पर जो लेडी सलमान की मां का किरदार निभा रही थी, वो भी शूट का इंतजार कर रही थीं।

TMKOC के निर्माता असित कुमार मोदी ने पलक सिधवानी के आरोपों का बताया गलत, एक्ट्रेस ने लगाए थे उत्पीड़न समेत कई आरोप

इसके बाद सलमान मुझसे कहते हैं तुमको पता है कि एक टाइम पर ये लेडी मेरी हीरोइन थी, जो अब मेरी मां का किरदार निभा रही है। ये सुनने के बाद मैंने कहा क्या, मैं हारन थी और समझ नहीं पा रही थी कि कैसे रिएक्ट करूं, क्योंकि वो एक्ट्रेस सलमान की ही उम्र की थी। फिर सलमान ने मेरे साथ मजाक करते हुए कहा कि एक दिन तुम भी मेरी मां का रोल करोगी। उनकी इस बात ने मुझे बहुत हैरान कर दिया था।

मुझे लेकर काफी प्रोटेक्टिव थे सलमान

इसके आगे बात करते हुए उन्होंने शेयर किया कि मैंने उनसे कहा आशा है कि वो दिन कभी ना आए। वहीं, सलमान के साथ जितनी भी यादें हैं ये उसमें से काफी मजेदार है, लेकिन मुझे याद है वह मुझे लेकर बहुत प्रोटेक्टिव और केयरिंग भी थे। बता दें कि दीया मिर्जा ने साल 2001 में आई फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ काम करके डेब्यू किया था।

इस मूवी में उनके साथ आर माधवन और सैफ अली खान समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे।  इस मूवी के लिए उनको अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद उन्होंने दम, तहजीब, तुमसा नहीं देखा, लगे रहो मुन्ना भाई और संजू समेत कई फिल्मों में काम किया।

चंकी पांडे को मिली थी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मोटी रकम, रोने पर फीस बढ़ाने को तैयार था परिवार, एक्टर ने खुद किया खुलासा