बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) ओटीटी पर शानदार काम से एक बार फिर से स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा रही हैं। आखिरी बार उन्हें ‘धक धक’ और ‘नादानिया’ में देखा गया था। इस महिला प्रधान फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था। वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई वेब सीरीज ‘काफिर’ के जरिए भी एक्ट्रेस ने अपने काम के लिए काफी तारीफें बटोरी थी। ऐसे में अब इस सीरीज को नए अवतार में फिल्म के रूप में रिलीज किया जाएगा। इसकी कहानी एक पाकिस्तानी महिला की है, जिसे दीया मिर्जा ने ही प्ले किया है। फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम कैनाज होता है और नो गलती से बॉर्डर पार हिंदुस्तान चली जाती हैं, जिसके बाद तमाम मुश्किलें आती है। अब इस फिल्म की शूटिंग को ही लेकर दीया मिर्जा ने बात की है और बताया कि कैसे रेप सीन के दौरान वो कांप उठी थीं।

सीरीज ‘काफिर’ में कई दिल को दहला देने वाले सीन्स हैं, जिसके लिए दीया मिर्जा की क्रिटिक्स ने तारीफें भी की। उनके कई सीन्स ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया। उन्होंने बताया कि कई सीन्स ऐसे थे, जिसे करने के दौरान वो मानसिक रूप से बुरी तरह से टूट गई थीं। खासकर एक रेप सीन के दौरान। उनके लिए फिजिकली और मेंटली काफी टफ रहा था। दीया ने शोसा से बात करने के दौरान इसकी शूटिंग से जुड़ा किस्सा बताया है।

दीया ने ‘काफिर’ में रेप सीन की शूटिंग के दौरान के अनुभव के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें वो रेप वाला सीन आज भी याद है। उस सीन के दौरान वो फिजिकली बुरी तरह से कांप रही थीं। यहां तक कि एक्ट्रेस को इसके बाद उल्टियां तक आ रही थीं। इस सीक्वेंस को पूरा करने के बाद उनको सच में उल्टियां आ रही थीं। उनके लिए वो हालात इमोशनली और फिजिकली काफी चुनौतीपूर्ण रहे थे। दीया कहती हैं कि जब उस किसी स्थिति को हकीकत में ले जाया जाता है तो उसे एक्टिंग के दौरान महसूस कर पाते हैं।

कैनाज के कैरेक्टर से दीया मिर्जा ने क्या सीखा?

दीया मिर्जा ने सीरीज ‘काफिर’ में अपने कैरेक्टर कैनाज को लेकर कहा कि उन्हें इससे काफी कुछ सीखने के लिए मिला है। उनका मानना है कि एक एक्टर के तौर पर सबसे पहली और सबसे जरूरी चीज जो फील करनी चाहिए वो है कि उस किरदार के प्रति लगाव होना चाहिए, जिसे स्क्रीन पर निभाया जाता है। ताकि स्क्रीन पर उस कैरेक्टर के जरिए कहानी को सच्चाई के साथ उतारा जा सके।

4 साल में टूटा पहली पत्नी से रिश्ता, फिर तलाकशुदा एक्ट्रेस से हुआ प्यार तो 400 साल पुराने मंदिर में रचाई शादी, ये है फेमस एक्टर की लव स्टोरी