90 के दशक की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) आज भले ही फिल्मों में कम ही नजर आती हैं लेकिन, एक समय था जब उन्होंने स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। एक्टिंग से ज्यादा वो अपने लुक की वजह से काफी लाइमलाइट में रहती थीं। आलम ये था कि उनकी तुलना ऐश्वर्या राय तक से की जाती थी। दीया मिराजा ने मिस इंडिया एशिया पेसिफिक 2000 और मिस एशिया पेसिफिक इंटरनेशनल 2000 का ताज जीता था वहीं, ऐश्वर्या राय ने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था, जिसके बाद फिल्मों में आई थीं। ऐसे में अब सालों के बाद एक्ट्रेस ने ऐश्वर्या राय संग तुलना पर रिएक्शन दिया है। उनका कहना है कि वो खुद को खूबसूरत नहीं मानती थीं। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
दीया मिर्जा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से की थी। इस फिल्म की रिलीज के बाद उनकी तुलना ऐश्वर्या राय से होने लगी थी। ऐसे में जूम को दिए इंटरव्यू में दीया ने कंपेयरिजन पर बात करते हुए कहा कि जब वो डेब्यू कर रही थीं तो उनकी तुलना ब्यूटी क्वीन्स से होती थी। खासतौर पर ऐश्वर्या राय से। एक्ट्रेस कहती हैं कि लोग चाहते हैं कि वो उनकी तरह दिखें। हालांकि, वो इस बात को बहुत जल्द ही समझ गई थीं कि खूबसूरत दिखने के लिए गोरा होना या फिर नीली आंखें होना जरूरी नहीं है।
खुद को खूबसूरत नहीं मानती थीं दीया मिर्जा
दीया ने कहा कि उनके डेब्यू के समय गोरे लोगों को ही खूबसूरत माना जाता था। उन्होंने भी करियर के शुरुआती 3-4 साल तक आंखों में नीला लेंस लगाया था। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके लिए सबसे बड़ी बात ये थी कि वो मिस इंडिया एशिया पेसिफिक और मिस एशिया पेसिफिक इंटरनेशनल जीतने के बाद भी खुद को खूबसूरत नहीं मानती थीं।
फिल्में देखकर डर जाती हैं दीया मिर्जा
दीया मिर्जा ने आगे बताया कि आज जब वो अपनी पुरानी फिल्में देखती हैं तो उसके सीन्स देखकर डर से सिहर जाती हैं। इस दौरान उन्होंने साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘प्राण जाए पर शान ना जाए’ से जुड़ा एक्सपीरियंस शेयर किया और बताया कि ये एक अनोखी फिल्म थी। उन्होंने इसमें एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था, जिसे समाज खूबसूरत नहीं मानता था। उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि उनका मेकअप होता था और काला दिखाया जाता था। उनकी आंखे जैसी थी वैसी ही दिखाई जाती थीं। फिल्म के आखिरी में लड़की का ट्रांसफॉर्मेशन होता है तो जब ट्रांसफॉर्मेशन हुआ तो उन्हें काफी गोरा दिखाया गया और उनकी आंखों का रंग बदल दिया गया। ग्रे कलर का लेंस लगाया गया।
दीया बताती हैं कि उन्हें उस समय उसकी समझ नहीं थी। लेकिन, आज जब वो उस फिल्म के सीन्स को देखती हैं तो डर जाती हैं और सिहर जाती हैं। बहरहाल, अगर दीया मिर्जा के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो एक्ट्रेस को 2023 में बैक टू बैक तीन फिल्मों में देखा गया था। इसमें ‘डंकी’, ‘धक धक’ और ‘भीड़’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके साथ ही हाल ही में रिलीज हुई इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘नादानियां’ भी नजर आई हैं।