दीया मिर्जा (Dia Mirza) हिंदी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने साल 2000 में फेमिना मिस इंडिया एशिया पैसिफिक और मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल का खिताब जीतने के बाद फिल्मों में एक्टिंग की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म ‘रहना है तेरे दिन में’ थी, जिसे 2001 में रिलीज किया गया था। इसके बाद वो ‘दीवानापन’ और ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ जैसी फिल्मों में काम किया। ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ में उनके काम को नोटिस किया गया। इसमें सलमान खान के साथ उनकी केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद भी किया। लेकिन, इस फिल्म से जुड़ा अनुभव अब एक्ट्रेस ने सालों के बाद शेयर किया है कि उनके साथ फिल्म के सेट पर अच्छा बर्ताव नहीं किया जाता था। वो कुछ भी पूछती या कहती थीं तो उनको चुप करवा दिया जाता था।

दीया मिर्जा ने हाल ही में जूम से बात की और इस दौरान उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ में काम करने के अपने अनुभव को साझा किया है। उन्होंने बताया कि ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ को पंकज पाराशर ने डायरेक्टर किया था। जब ये फिल्म उनके पास आई थी तो उन्होंने सोचा था कि वाह! पंकज इसके पहले ‘चालबाज’ डायरेक्ट कर चुके थे। वो उन्हें कमाल का डायरेक्टर मानती थीं। वहीं, फिल्म में हीरो सलमान खान थे। इस प्रोड्यूस भी बड़े लोग कर रहे थे। ऐसे में दीया की खुशी का ठिकाना नहीं था। दीया ने बताया कि मेकर्स ने फिल्म की कहानी पर बहुत पैसे लगाए थे लेकिन इसकी स्क्रिप्ट ही तैयार नहीं की थी।

दीया मिर्जा के साथ किया जाता ऐसा बर्ताव

दीया मिर्जा ने फिल्म में काम करने के अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा कि इसके लिए उनकी कोई वर्कशॉप नहीं हुई। ना ही कोई रीडिंग हुई थी। एक्ट्रेस ने कहा कि सीन भी भोजपुरी में लिखे गए थे जबकि फिल्म में वो एक राजस्थानी लड़की की भूमिका में थीं और तो और डायलॉग्स भोजपुरी में थे। दीया ने बताया कि शूटिंग पर जाने से कुछ देर पहले ही उन्हें लाइन्स दी जाती थीं। उनके कपड़े भी उसी समय सिलते थे और उनके पास आते थे। उनका कोई ट्रायल नहीं होता था। एक्ट्रेस बताती हैं कि वो कुछ बोलती भी थीं तो उनको चुप करवा दिया जाता था।

दीया मिर्जा का वर्कफ्रंट

बहरहाल, अगर दीया मिर्जा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो हालिया रिलीज फिल्म ‘नादानियां’ में नजर आईं। इसमें उनके साथ इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर भी लीड रोल में थीं। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिला-जुला रिएक्शन मिला। इसके पहले एक्ट्रेस को 2023 में तीन फिल्मों ‘डंकी’, ‘धक धक’ और ‘भीड़’ जैसी फिल्मों में देखा गया।

‘खुद को खूबसूरत नहीं मानती थी’, ऐश्वर्या राय संग तुलना पर बोलीं दीया मिर्जा, ‘मैं उनकी तरह दिखने के लिए 3-4 साल तक…’