रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘धुरंधर’ को खूब तारीफें मिल रही हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं मगर सबसे ज्यादा तारीफ अक्षय खन्ना के हिस्से आ रही हैं। इस थ्रिलर फिल्म में अक्षय खन्ना ने रहमान बलोच का रोल निभाया है, जो रहमान डकैत के नाम से मशहूर था। अक्षय कुमार ने इस रोल को इतने अच्छे से निभाया कि फिल्म देखने के बाद लोग रहमान डकैत के बारे में जानने के लिए बेताब हो गए।
आदित्य धर के निर्देशन में बनी धुरंधर पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई की कहानी है। 2000 के दशक में कराची के ल्यारी इलाके में अपराध जगत का बोलबाला था। यहाँ रहमान नाम का एक दबंग सरगना रहमान बलोच (अक्षय खन्ना) अपने चचेरे भाई और भरोसेमंद दाएँ हाथ, उज़ैर बलोच (दानिश पंडोर) के साथ पूरे इलाके पर अपनी पकड़ बनाए हुए है।
इसी दुनिया में हमज़ा (रणवीर) नाम का एक अंडरकवर अफ़सर उनकी गैंग में घुसपैठ करता है। बाहर से वह रहमान के लोगों में शामिल दिखता है, लेकिन अंदर ही अंदर वह रहमान के नेटवर्क को तोड़ने और ISI से उनके गुप्त संबंधों की जानकारी भारतीय एजेंसियों तक पहुँचाने का मिशन संभाले हुए है।
रहमान डकैत कौन था?
असली रहमान डकैत का पूरा नाम सरदार अब्दुल रहमान बलोच था। वह एक पाकिस्तानी गैंगस्टर था जिसने साल 2000 के दशक में कराची के ल्यारी में आतंक मचाया था। साल 1975 में पैदा हुए रहमान ने कम उम्र से ही ड्रग्स बेचना शुरू कर दिया था। 13 साल की कम उम्र ने उसने पहली बार चाकू से किसी पर हमला किया था। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक जब रहमान डकैत 19 साल का हुआ तो उसने अपनी ही मां का गला घोंटकर उन्हें पंखे से लटका दिया।
90 के दशक में रहमान हाजी लालू की गैंग में शामिल हो गया और जब 2001 में हाजी लालू गिरफ्तार हुआ तो उसने वो गैंग संभाल ली और ल्यारी को अपना अड्डा बना लिया। बाबा लाडला और उज़ैर उसके भरोसेमंद साथी थे। डेली गार्डियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक रहमान के ऑर्डर पर लाडला और बलोच ताकत अपने दुश्मनों के सिर को फुटबॉल की तरह खेलते थे।
रहमान अगस्त 2009 में मारा गया था। ल्यारी गैंग पर कराची पुलिस ने शूटआउट किया था जिसमें 34 साल की उम्र में रहमान डकैत की मौत हो गई। उसके मरने के बाद उसके चचेरे भाई उज़ैर बलोच ने उसकी गैंग संभाली।
धुरंधर में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन लीड रोल में हैं। फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 5 दिन के अंदर 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
