Dhurandhar Box Office Collection Day 43: हर शुक्रवार कोई न कोई फिल्म रिलीज हो रही है, लेकिन जब से ‘धुरंधर’ रिलीज हुई है, इस फिल्म की आंधी में कोई भी टिक नहीं पा रही है। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और 43वें दिन यानी सातवें शुक्रवार को कमाई में थोड़ी गिरावट के बावजूद फिल्म की रफ्तार थमी नहीं है।
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने डे 43 पर 1.65 करोड़ की नेट कमाई की है। इसके साथ ही भारत में ‘धुरंधर’ का कुल नेट कलेक्शन ₹818.25 करोड़ हो चुका है। अब धुरंधर जल्द ही अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों ‘स्त्री 2’ (₹857.15 करोड़) और ‘कांतारा चैप्टर 1’ (₹851.89 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ने के करीब पहुंच गई है।
‘राहु केतु’ का ओपनिंग डे कलेक्शन
पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और शालिनी पांडे की फिल्म ‘राहु केतु’ 16 जनवरी को रिलीज हुई। मगर ‘धुरंधर’ के आगे इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जादू नहीं चल पाया। पहले दिन (शुक्रवार) का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी फीका रहा और ये फिल्म 2026 में अब तक का चौथा सबसे खराब कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
यह भी पढें: Happy Patel Review: जानें कैसी है आमिर ख़ान की फ़िल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’, वीर दास हैं फिल्म की जान
फिल्म में वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। वरुण शर्मा ने फिल्म में राहु का किरदार निभाई है, जबकि पुलकित सम्राट केतु की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। इनके अलावा शालिनी पांडे, पियूष मिश्रा, चंकी पांडे, अमित सियाल, मनु ऋषि चड्ढा और सुमित गुलाटी जैसे कलाकार भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं। इस फिल्म का निर्देशन विपुल विग ने किया है और कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। राहु केतु का निर्माण उमेश कुमार बंसल, सूरज सिंह, वर्षा कुकरेजा और प्रगति देशमुख ने किया है। यह फिल्म ज़ी स्टूडियोज और BLive प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है।
यह भी पढ़ें: Rahu Ketu Review: पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की जोड़ी ने मचाया धमाल, पौराणिक सोच और मॉडर्न कॉमेडी है ‘राहु केतु’
‘हेप्पी पटेल’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ भी 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ये फिल्म इमरान खान की लंबे समय के बाद वापसी है। वीर दास अभिनीत यह बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म आज, 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता और पुरानी यादों का ताजा माहौल है। हालांकि, इतनी उम्मीदों के बावजूद, फिल्म को लेकर पहले दिन मिली प्रतिक्रिया मिली-जुली रही। इसके साथ ही फिल्म की ओपनिंग भी खास नहीं रही। सैकनिल्क के अनुसार इस फिल्म ने पहले दिन 1.25 करोड़ का बिजनेस किया है।
फिल्म में वीर दास और इमरान खान के साथ-साथ मिथिला पालकर, मोना सिंह, शारिब हाशमी, सृष्टि तावड़े जैसे कलाकार भी हैं। इसके अलावा आमिर खान फिल्म में खास कैमियो भूमिका में नजर आए हैं। इस फिल्म का निर्माण आमिर खान ने अपने बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत किया है। वहीं फिल्म का निर्देशन वीर दास और कवी शास्त्री ने किया है। यह वीर दास की बतौर निर्देशक पहली फिल्म मानी जा रही है, जिसे दर्शकों के बीच काफी चर्चा मिल रही है।
