बॉलीवुड के गलियारों में रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर फिल्म का जादू देखने को मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर मूवी करीब एक महीने का समय पूरा करने वाली है। आदित्य धर की निर्देशित फिल्म के सामने किसी हालिया रिलीज पिक्चर का जादू भी नहीं चल रहा है। फिल्म की दमदार कहानी और कास्ट की एक्टिंग को खूब सराहा जा रहा है। आइए जानते हैं कि 28वें दिन और नए साल के पहले दिन फिल्म की कमाई का क्या हाल रहा?
फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों ने धुरंधर को सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी। यही कारण है कि टिकट खिड़की पर मूवी ने मजबूत पकड़ बना ली। रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के काम की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। ऐसा बेहद कम फिल्मों में देखने को मिलता है कि हीरो के किरदार पर विलेन का रोल भारी पड़ता हो। हालांकि, धुरंधर फिल्म में ऐसा देखने को मिला, क्योंकि अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत के किरदार में तारीफ के काबिल काम किया।
धुरंधर फिल्म ने 28वें दिन किया इतना कलेक्शन
रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर फिल्म ने साल के पहले दिन ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। ऐसा माना जा रहा था कि धुरंधर फिल्म की कमाई का आंकड़ा नए साल की शुरुआत में कम हो सकता है, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 28वें दिन 15.75 करोड़ की कमाई की। न्यू ईयर की छुट्टी का फायदा सीधे तौर पर धुरंधर फिल्म को मिला। पिछले कुछ दिनों से ऐसा देखा गया है कि किसी भी हॉलीडे के मौके पर धुरंधर की कमाई का आंकड़ा बढ़ता है।
यह भी पढ़ें: ‘दृश्यम 3’ छोड़ अक्षय खन्ना ने शुरू की अपनी तेलुगु फिल्म की शूटिंग? सामने आई ये तस्वीर
आदित्य धर की निर्देशित फिल्म की कुल कमाई का आंकड़ा घरेलू बॉक्स ऑफिस और वर्ल्डवाइड दोनों ही मामलों में लगातार बढ़ता जा रहा है। फिल्म ने 28 दिनों के अंदर 739 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि मूवी कितने दिनों के अंदर 800 करोड़ क्लब में अपनी जगह बनाती है। बता दें कि धुरंधर ने अपना नाम साल 2025 की टॉप कमाई करने वाली मूवी की लिस्ट में दर्ज करवा लिया है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि मूवी 2026 में किन फिल्मों को कड़ी टक्कर देती है।
