आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर‘ बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म 5 दिसंतबर को थिएटर में रिलीज हुई थी और पहले ही दिन से इसका बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बना हुआ है। इसे रिलीज हुए 21 दिन बीतें हैं और ये फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार है। ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी रणवीर सिंह स्टारर कमाल कर रही है।
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क ने एक घंटे पहले एक नई रिपोर्ट पोस्ट की है, जिसमें बताया गया है कि फिल्म ₹1000 करोड़ के आंकड़े से बस कुछ कदम दूर है और अभी तक वैश्विक स्तर पर इस आंकड़े को पार नहीं कर पाई है। रिपोर्ट के अनुसार, 21वें दिन यानी 25 दिसंबर तक फिल्म ने भारत में ₹633.5 करोड़ और दुनियाभर में कुल ₹980.00 करोड़ की कमाई कर ली है। हालांकि, क्रिसमस ईव पर ‘धुरंधर’ की कमाई में आई जबरदस्त उछाल को देखते हुए यह साफ है कि 26 दिसंबर यानी आज के अंत तक रणवीर सिंह की यह फिल्म ₹1000 करोड़ का बड़ा आंकड़ा पार कर कर सकती है।
जियो स्टूडियोज ने एक्स (X) और इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह के पोस्टर के साथ एक पोस्ट शेयर की, जिस पर लिखा था, “Re-writing the rules. 1006.7 crore” (नियमों को फिर से लिखते हुए. 1006.7 करोड़)। इसके साथ कैप्शन था, “Entering the 1000 CR club, loud and proud. #Dhurandhar Frenzy Continues Worldwide.”
यह भी पढ़ें: Ikkis: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म की खास स्क्रीनिंग रखेंगे बेटे सनी और बॉबी देओल
पोस्ट में रणवीर सिंह समेत अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, राकेश बेदी और आदित्य धर सहित पूरी टीम को टैग किया गया। जियो स्टूडियोज़ और अन्य सहयोगी स्टूडियोज़ के टैग के साथ यह पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
बता दें कि इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 207.25 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे हफ्ते इसका कुल कलेक्शन 253.25 करोड़ हुआ और तीसरे हफ्ते में इस फिल्म ने अब तक 173 करोड़ का बिजनेस किया है। ये फिल्म कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें: ‘भाजपा सरकार कौरवों की सभा बन चुकी है’, नेहा सिंह राठौर ने कुलदीप सेंगर की जमानत पर उठाये सवाल
इन फिल्मों ने किया 1000 करोड़ का आंकड़ा पार
साल 2016 में आई आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने 2,024 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। 2017 में आई प्रभास स्टारर ‘बाहुबली 2: द कंक्लूजन’ ने 1,800 करोड़ रुपये कमाये थे। 2024 में आई अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 1642 करोड़ कमाये थे। साल 2022 की ‘आरआरआर’ ने 1300 करोड़ का बिजनेस किया था। ‘केजीएफ’ ने 1200 करोड़, ‘जवान’ ने 1148 करोड़, ‘कल्कि’ ने 1100 करोड़, ‘पठान’ ने 1050 करोड़ का बिजनेस किया था।
