Dhurandhar Box Office Collection Day 19: डायरेक्टर आदित्य धर के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ देश-विदेश में जमकर कमाई कर रही है। रिलीज के 19 दिनों में ही इस फिल्म ने सलमान खान, यश, ऋषभ शेट्टी, शाहरुख खान की कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और इसी के साथ यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर आ गई है।

अब इसकी निगाहें रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ने पर है। अब ‘धुरंधर’ के 19वें दिन मंगलवार का कलेक्शन सामने आ गया है। चलिए जानते हैं कि फिल्म ने बीते दिन घरेलू और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कितना बिजनेस किया है।

यह भी पढ़ें: ‘अपनी राय वहीं रखो जहां…’, तेलुगु एक्टर शिवाजी के खिलाफ फूटा राम गोपाल वर्मा का गुस्सा, महिला आयोग ने भी भेजा नोटिस

600 करोड़ का आंकड़ा पार करने से इतनी दूर ‘धुरंधर’

रणवीर सिंह और सारा अर्जुन स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ अपने ओपनिंग डे से ही शानदार कमाई कर रही है। पहले दिन फिल्म ने 28 करोड़ की कमाई के साथ अपना खाता खोला।  उसके बाद से लेकर अभी तक यह लगातार डबल डिजिट में कमाई कर रही है। हालांकि, पिछले दो दिनों का कलेक्शन देखा जाए, तो उसमें बाकी दिनों के मुकाबले थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। फिर भी यह उतना कम नहीं है।

अब सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, मूवी ने 19वें दिन मंगलवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 17.25 करोड़ का बिजनेस किया। इसी के साथ फिल्म का कुल बिजनेस 589.5 हो गया है और अब इसे क्रिसमस की छुट्टी का फायदा मिल सकता है, जिसके साथ ही यह 600 करोड़ के क्लब में एंट्री कर सकती है।

वर्ल्डवाइड तोड़ेगी ‘एनिमल’ का रिकॉर्ड?

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि ‘धुरंधर’ वर्ल्डवाइड भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो इसने अभी तक ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: ए लीजेंड- चैप्टर 1’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्डवाइड 897.5 करोड़ का बिजनेस कर लिया है और अब यह 900 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस एक कदम की दूरी पर है।

इसके बाद ‘धुरंधर’ का अगला टारगेट संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पीछे छोड़ना होगा। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रणवीर सिंह की मूवी इसी हफ्ते में ऐसा कर पाती है या नहीं। बता दें कि ‘एनिमल’ ने 915 करोड़ रुपये का वैश्विक कलेक्शन किया था।

यह भी पढ़ें: बिना अनुमति ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में गानों के इस्तेमाल कर मुसीबत में Netflix, बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंची PPL इंडिया