Dhurandhar Box Office Collection 16th Day Worldwide: आदित्य धर के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ दुनियाभर में छाई हुई है। इस मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और यही वजह है कि फिल्म ने सिर्फ 16 दिनों में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है और अब यह वर्ल्डवाइड 800 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बेहद करीब है।

वहीं, शुक्रवार को जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार फायर एंड ऐश’ भी रिलीज हुई, लेकिन यह मूवी भी ‘धुरंधर’ का सिंहासन नहीं हिला पाई। धुरंधर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाया हुआ है। रणवीर की फिल्म ने तीसरे शनिवार को रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और लगभग 33.5 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसका कुल भारतीय नेट कलेक्शन 516.5 करोड़ रुपये हो गया।

बता दें कि धुरंधर से पहले तीसरे शनिवार को सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ‘छावा’ (22 करोड़ रुपये) का था और फिर ‘पुष्पा 2’ (20 करोड़ रुपये) थी। ‘धुरंधर’ की तरह ये दोनों फिल्में भी ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। चलिए जानते हैं इसके अभी तक के कलेक्शन के बारे में।

Live Updates
10:05 (IST) 21 Dec 2025

Dhurandhar Box Office Collection: तीसरे शनिवार को की इन फिल्मों से ज्यादा कमाई

‘धुरंधर’ ने 20 दिसंबर को 33.5 करोड़ रुपये की कमाई के साथ तीसरे शनिवार को सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बना लिया है। रणवीर सिंह की इस फिल्म से पहले तीसरे शनिवार को सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड ‘छावा’ के नाम था, जिसने 22 करोड़ रुपये कमाए थे। फिर दूसरे नंबर पर ‘पुष्पा 2’ थी, जिसने 20 करोड़ रुपये कमाए थे। अब ‘धुरंधर’ पहले नंबर पर आ गई है।

10:01 (IST) 21 Dec 2025

Dhurandhar Box Office Collection: घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ पार

वर्ल्डवाइड के साथ-साथ फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचा रही है। इस मूवी ने इंडिया में 516.5 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

09:58 (IST) 21 Dec 2025

Dhurandhar Box Office Collection: 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करेगी ‘धुरंधर’?

कॉमस्कोर के अनुसार, ‘धुरंधर’ दूसरे हफ्ते में ग्लोबल लेवल पर टॉप 5 ग्रोसिंग फिल्म में शामिल हो गई है। इसकी वर्ल्डवाइड कमाई 18 मिलियन डॉलर रही। इसका वैश्विक कुल कलेक्शन 750 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। अब इस फिल्म के 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की संभावना है।