Dhurandhar Box Office Collection 16th Day Worldwide: आदित्य धर के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ दुनियाभर में छाई हुई है। इस मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और यही वजह है कि फिल्म ने सिर्फ 16 दिनों में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है और अब यह वर्ल्डवाइड 800 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बेहद करीब है।

वहीं, शुक्रवार को जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार फायर एंड ऐश’ भी रिलीज हुई, लेकिन यह मूवी भी ‘धुरंधर’ का सिंहासन नहीं हिला पाई। धुरंधर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाया हुआ है। रणवीर की फिल्म ने तीसरे शनिवार को रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और लगभग 33.5 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसका कुल भारतीय नेट कलेक्शन 516.5 करोड़ रुपये हो गया।

बता दें कि धुरंधर से पहले तीसरे शनिवार को सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ‘छावा’ (22 करोड़ रुपये) का था और फिर ‘पुष्पा 2’ (20 करोड़ रुपये) थी। ‘धुरंधर’ की तरह ये दोनों फिल्में भी ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। चलिए जानते हैं इसके अभी तक के कलेक्शन के बारे में।

Live Updates
11:06 (IST) 21 Dec 2025

Dhurandhar: रणवीर इलाहाबादिया ने कही ये बात

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, "फिल्म बहुत पसंद आई, मुझे लगता है हर भारतीय को इसे देखना चाहिए। भू-राजनीतिक कड़वी सच्चाइयों को इस तरह से उजागर किया जाना चाहिए। आदित्य धर फिल्म्स के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सभी कलाकारों का अभिनय लाजवाब है। अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, गौरव गेरा, आर. माधवन, राकेश बेदी, सभी ने शानदार काम किया है, लेकिन सबसे बढ़कर रणवीर सिंह को उनकी मेहनत के लिए बधाई। किंग का गोल्डन पीरियड अभी शुरू ही हुआ है... मास्टरपीस।"

10:56 (IST) 21 Dec 2025

Dhurandhar: मुकेश खन्ना ने कही ये बात

एक यूट्यूब वीडियो में दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने कहा, "यह एक बेहतरीन फिल्म है, व्यावसायिक फिल्म है और जनता को खूब पसंद आएगी। हर विभाग ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, चाहे वह अभिनय हो, निर्देशन हो, एक्शन हो या लेखन। हर किसी ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है, इसलिए आप इस फिल्म को हर मायने में 'धुरंधर' कह सकते हैं। आप सभी जानते हैं कि अक्षय खन्ना अपने अभिनय के लिए सबसे ज्यादा सराहे जा रहे हैं। वह बहुत कम फिल्मों में काम करते हैं। उनकी कुछ फिल्में सफल रहीं तो कुछ नहीं, लेकिन उन्होंने हर फिल्म में अपनी छाप छोड़ी। इस फिल्म में उन्होंने न सिर्फ अपनी छाप छोड़ी है, बल्कि सभी को पछाड़ दिया है। ऐसी बहुत कम फिल्में होती हैं जिनमें खलनायक की प्रशंसा नायक से ज्यादा होती है।"

वहीं, मुकेश ने रणवीर सिंह की तारीफ की, जिनकी उन्होंने पहले शक्तिमान रीबूट में कास्टिंग को लेकर आलोचना की थी। एक्टर ने कहा, "जी हां, मैं इस फिल्म के हीरो, 'धुरंधर' रणवीर सिंह की तारीफ करना चाहूंगा। आप कहेंगे कि आपने उन्हें शक्तिमान का रोल नहीं दिया। मैंने भले ही उन्हें शक्तिमान का रोल देने से मना कर दिया हो, लेकिन वो एक अच्छे एक्टर हैं। मैं हमेशा यही कहता हूं। इस फिल्म में उनमें गजब की ऊर्जा है और उनकी आंखें गहरी सोच से भरी हैं क्योंकि ये आदमी भारत से आया है और पाकिस्तान में बसाया गया है। कैसे वो इस दुनिया में प्रवेश करता है और एक गैंग का सदस्य बन जाता है। उन्हें जो धुरंधर का रोल दिया गया था, उसमें उनके धीरे-धीरे विकास को दिखाना था। मुझे यकीन है कि सीक्वल में उनकी पूरी कहानी को दिखाया जाएगा।"

10:39 (IST) 21 Dec 2025

Dhurandhar Box Office Collection: 'जवान' का तोड़ा रिकॉर्ड

'धुरंधर' 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली दूसरी सबसे ते भारतीय फिल्म बनकर उभरी है। इससे पहले 'पुष्पा 2' ने 11 दिनों में यह आंकड़ा पार किया था। हिंदी फिल्मों में शाहरुख खान स्टारर मूवी 'जवान' ने इससे पहले 18 दिनों में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूकर रिकॉर्ड बनाया था।

10:05 (IST) 21 Dec 2025

Dhurandhar Box Office Collection: तीसरे शनिवार को की इन फिल्मों से ज्यादा कमाई

'धुरंधर' ने 20 दिसंबर को 33.5 करोड़ रुपये की कमाई के साथ तीसरे शनिवार को सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बना लिया है। रणवीर सिंह की इस फिल्म से पहले तीसरे शनिवार को सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड 'छावा' के नाम था, जिसने 22 करोड़ रुपये कमाए थे। फिर दूसरे नंबर पर 'पुष्पा 2' थी, जिसने 20 करोड़ रुपये कमाए थे। अब 'धुरंधर' पहले नंबर पर आ गई है।

10:01 (IST) 21 Dec 2025

Dhurandhar Box Office Collection: घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ पार

वर्ल्डवाइड के साथ-साथ फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचा रही है। इस मूवी ने इंडिया में 516.5 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

09:58 (IST) 21 Dec 2025

Dhurandhar Box Office Collection: 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करेगी 'धुरंधर'?

कॉमस्कोर के अनुसार, 'धुरंधर' दूसरे हफ्ते में ग्लोबल लेवल पर टॉप 5 ग्रोसिंग फिल्म में शामिल हो गई है। इसकी वर्ल्डवाइड कमाई 18 मिलियन डॉलर रही। इसका वैश्विक कुल कलेक्शन 750 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। अब इस फिल्म के 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की संभावना है।