मशहूर निर्देशक आदित्य धर की हालिया रिलीज फिल्म धुरंधर का जिक्र बॉलीवुड के गलियारों में सबसे ज्यादा चल रहा है। सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले मूवी को विवादों का सामना करना पड़ा, लेकिन बड़े पर्दे पर उतरने के बाद लोग लगातार इसकी कहानी और कास्ट की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में भी रणवीर सिंह स्टारर फिल्म लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। आइए जानते हैं कि 14वें दिन मूवी की कमाई का क्या हाल रहा है?
रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के काम को सराहा जा रहा है, लेकिन ज्यादा चर्चा रहमान डकैत के किरदार में नजर आए अक्षय की हो रही है। दर्शकों से लेकर फिल्मी सितारों की जुबान पर धुरंधर का नाम इन दिनों सुनाई पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर गाने के डायलॉग और कई सीन जमकर वायरल हो रहे हैं। फिल्म के अक्षय के एंट्री सॉन्ग को भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, और उनके डांस स्टेप को सभी कॉपी कर रहे हैं। फिल्म की बॉक्स ऑफिस सफलता के पीछे कई बड़े कारण है, लेकिन सबसे ज्यादा जिम्मेदार दमदार एक्टिंग और फिल्म की कहानी है।
यह भी पढ़ें: ‘माफी मांगनी चाहिए’, नीतीश कुमार ने खींचा महिला डॉक्टर का बुर्का तो भड़के जावेद अख्तर- मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं
धुरंधर के 14वें दिन का कलेक्शन
रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर फिल्म ने 14वें दिन भी शानदार कलेक्शन किया है। ओपनिंग डे के बाद लगातार फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल रहा है। वीकेंड ही नहीं, सामान्य दिनों पर भी मूवी को दर्शकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है। गुरुवार भी फिल्म के लिए शुभ साबित हुआ है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 14वें दिन 23 करोड़ का कलेक्शन किया। खास बात है कि इस फिल्म को अभी तक किसी भी अन्य रिलीज से मुकाबला नहीं मिल पाया है। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में भी क्या इसके साथ ऐसा ही होता है या कुछ बदलाव होगा।
500 करोड़ के करीब धुरंधर फिल्म पहुंचती जा रही है। फिल्म की कुल कमाई 14 दिनों के अंदर 460.25 करोड़ हो गई है। संभावना है कि जल्द ही यह मूवी इस क्लब में भी एंट्री ले लेगी।
